UP Board News: उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू हो रही है. इस दफा कौशांबी (Kaushambi News) जिले में लगभग 42 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. डीएम, एसडीएम और डीआईओएस सहित अन्य अफसरों ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा किया है. डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा ने कार्यालय के कंट्रोल रूम में पहुंच कर पूरे जिले के 80 परीक्षा केंद्रों के लिए बने मॉनिटरिंग सेल की निगरानी समीक्षा की.
कौशांबी में परीक्षा नकलविहीन
उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. हाई स्कूल में लगभग 23362 और इंटर में लगभग 19143 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे. कौशांबी में परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने के लिए 15 सेक्टर मजिस्टेट, 3 जोनल मजिस्टेट और 4 सचल दल बनाये गए हैं. इसके अलावा 80 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 80 केंद्र व्यवस्थापक और 80 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं. जिले के सभी केंद्रों की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी.
मंडी के नाम से कुख्यात था कौशांबी
बता दें कौशांबी एक दशक पहले नकल मंडी के नाम से कुख्यात था. यहां से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के लिए हमीरपुर, आगरा, जालौन, झांसी, गाजियाबाद, इटावा, मेरठ सहित अन्य जनपदों के छात्र डिग्री लेने के लिए आते थे. लेकिन समय बदलने के साथ-साथ शिक्षा विभाग का स्वरूप बदल गया. कई ऐसे जिलाधिकारी आए, जिन्होंने नकल पर नकेल लगानी शुरू कर दी. ऐसे में बाहरी परीक्षार्थियों का रेला कम हो गया. अब तो सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं होने लगी हैं.
ऐसे में परीक्षार्थी के स्थान पर मुन्ना भाई भी नहीं बैठ पाते हैं. इतनी मजबूत व्यवस्था होने के बाद भी कभी कभी नकल माफिया पेपर लीक कर मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. इसके अलावा मोटी कमाई के चक्कर में विद्यालय प्रबंधक परीक्षार्थी के स्थान में मुन्ना भाई भी बैठा देते हैं. लेकिन जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक का दावा है कि बोर्ड परीक्षा पूर्ण रूप से नकल विहीन कराई जाएगी. अब इनके दावों की हकीकत को आने वाले समय में ही देखा जाएगा.
42 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे
जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि लगभग 42 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे. नकल पर नकेल कसने के लिए प्रत्येक सेंटर को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे को जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति के बैठने के सवाल पर उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने साफ निर्देश दिया है कि परीक्षार्थीयो. के फोटो को ठीक से मिलान किया जाए.
अगर परीक्षार्थी की फोटो छात्र से मेल नहीं खाती है तो ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाए. इसके अलावा भी यदि कोई शातिर दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले में कुल 8 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. इन पर विशेष निगरानी रहेगी शासन के निर्देशानुसार कोविड गाइड लाइन का भी पूरी तरीके से पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: