UP Board Class 12th Practical Exams To Begin Tomorrow: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं (UP Board Exams 2022) होने के बाद से ही छात्रों को नतीजों की प्रतीक्षा है. हालांकि इसके पहले 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (UP Board Class 12th Practical Exams 2022) आयोजित होनी हैं. आखिरकार उत्तर प्रदेश बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा (UPMSP Class 12 Practical Exams 2022)  की तारीख आ गई है. यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (UP Board Inter Practical Exams 2022) कल यानी 20 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएंगी. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएमएसपी (UPMSP Practical Exams 2022) की 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हों, वे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट जाएं.


एग्जाम सेंटर पर ही होगी प्रैक्टिकल परीक्षा –


यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है. इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके स्कूल में आयोजित नहीं होंगी. बल्कि छात्रों ने जिन सेंटर्स पर लिखित परीक्षा दी थी उन्हें वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने जाना होगा.


ऐसा पहली बार हो रहा है जब यूपी बोर्ड के छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम्स अपने स्कूल में न देकर किसी और सेंटर पर दे रहे हैं.


लगेंगे सीसीटीवी कैमरे –


यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस बार बहुत कुछ बदला है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक करीब 20 लाख छात्र इस बार यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा देंगे. जहां ये एग्जाम उनके स्कूल में न होकर लिखित परीक्षा वाले सेंटर्स पर ही लिया जाएगा. वहीं परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. ये व्यवस्था भी पहली बार हो रही है ताकि परीक्षा को पूरी तरह नकल मुक्त रखा जा सके.


यही नहीं स्कूलों को कैमरे की रिकॉडिंग को सेव रखना है. इसके लिए उन्हें वीडियो बनाकर भेजना होगा. इस बार केवल गवर्नमेंट और नॉन गर्वनमेंट एडेड सेकेंडरी स्कूलों के टीचर्स को ही प्रायोगिक परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: PGIMER चंडीगढ़ में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बी.कॉम पास करें अप्लाई, 80 हजार होगी सैलरी 


Delhi Job Alert: डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी