एक्सप्लोरर
Advertisement
UP Board Practical Exams 2022: आज से आयोजित होंगी यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जानिए जरूरी गाइडलाइंस
UP Board Practical Exams 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड की क्लास 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से आयोजित होंगी. परीक्षा के लिए जारी नियम जानें यहां.
UP Board Class 12th Practical Exams 2022 Important Guidelines: आज यानी 20 अप्रैल से यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (UP Board Inter Practical Exams 2022) आयोजित की जाएंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Practical Exams 2022) ने इस बाबत तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस बार लिखित परीक्षा की ही तरह प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी सख्त निगरानी के बीच आयोजित होंगी. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएमएसपी (UPMSP Practical Exams 2022) की 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हों, एग्जाम के लिए जारी गाइडलाइंस जरूर देख लें. परीक्षा के दौरान इन नियमों का रखें खास ध्यान.
गाइडलाइंस और अन्य जरूरी जानकारियां –
- चूंकि कोविड फिर से पैर पसारता दिख रहा है इसलिए परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करें.
- मास्क लगाकर रखें, सेनिटाइजर साथ ले जाएं और जहां तक संभव हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
- परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पहुंच जाएं. इस बार पहली बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्टूडेंट्स के अपने स्कूल में न होकर उन्हीं केंद्रों पर हो रही हैं जहां लिखित परीक्षाएं आयोजित हुईं थी.
- लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड साथ जरूर रख लें. इसमें उनके केंद्र से लेकर रोल नंबर तक की सारी जानकारी दी होगी जो काम आ सकती है.
- सेंटर पर किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना एलाऊ नहीं है. कोई भी उपकरण साथ न रखें.
- इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 अप्रैल से 04 मई 2022 के बीच आयोजित होंगी. इसमें पहले फेज की परीक्षाएं 20 से 27 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की जाएंगी.
- दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 अप्रैल से 04 मई के बीच होंगी.
- परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित होंगी.
- जिला स्तर के कंट्रोल रूम से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion