UP Board Class 12th Practical Exams 2022 Important Guidelines: आज यानी 20 अप्रैल से यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (UP Board Inter Practical Exams 2022) आयोजित की जाएंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Practical Exams 2022) ने इस बाबत तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस बार लिखित परीक्षा की ही तरह प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी सख्त निगरानी के बीच आयोजित होंगी. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएमएसपी (UPMSP Practical Exams 2022) की 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हों, एग्जाम के लिए जारी गाइडलाइंस जरूर देख लें. परीक्षा के दौरान इन नियमों का रखें खास ध्यान.


गाइडलाइंस और अन्य जरूरी जानकारियां –



  • चूंकि कोविड फिर से पैर पसारता दिख रहा है इसलिए परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करें.

  • मास्क लगाकर रखें, सेनिटाइजर साथ ले जाएं और जहां तक संभव हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पहुंच जाएं. इस बार पहली बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्टूडेंट्स के अपने स्कूल में न होकर उन्हीं केंद्रों पर हो रही हैं जहां लिखित परीक्षाएं आयोजित हुईं थी.

  • लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड साथ जरूर रख लें. इसमें उनके केंद्र से लेकर रोल नंबर तक की सारी जानकारी दी होगी जो काम आ सकती है.

  • सेंटर पर किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना एलाऊ नहीं है. कोई भी उपकरण साथ न रखें.

  • इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 अप्रैल से 04 मई 2022 के बीच आयोजित होंगी. इसमें पहले फेज की परीक्षाएं 20 से 27 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की जाएंगी.

  • दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 अप्रैल से 04 मई के बीच होंगी.

  • परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित होंगी.

  • जिला स्तर के कंट्रोल रूम से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


MP Job Alert: मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट


Delhi DTC Recruitment 2022: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्तियों के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट