UP Board Date Sheet 2023: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की जल्द जारी होने वाली है डेटशीट, जानें- कैसे करें डाउनलोड?
UP News: इस बार यूपी बोर्ड (UP Board) में कुल 58,67,329 छात्रों में से 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र और 12वीं कक्षा के 27,50,871 छात्र यूपी बोर्ड फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.
![UP Board Date Sheet 2023: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की जल्द जारी होने वाली है डेटशीट, जानें- कैसे करें डाउनलोड? UP Board Exam 2023 Date Sheet Announced Soon UPMSP Class 10 12 Time Table upmsp.edu.in UP Board Date Sheet 2023: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की जल्द जारी होने वाली है डेटशीट, जानें- कैसे करें डाउनलोड?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/662d67f8832b5b39a388597f3ac1d66c1672729195524448_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए डेट शीट (Datesheet) जारी करने वाला है. इसके लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपने एग्जाम के समय और तारीख की जानकारी हासिल कर सकेंगे और पूरी डेट शीट डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुल 58,67,329 छात्रों में से 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र और 12वीं कक्षा के 27,50,871 छात्र यूपी बोर्ड फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के लिए मॉडल परीक्षा के प्रश्न जारी किए गए हैं. इसे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल रजिस्ट्रेशन की संख्या में छह लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 31,16,458 छात्रों में से 31,06,156 नियमित श्रेणी में और 10,302 छात्र निजी श्रेणी में आते हैं, जबकि 12वीं कक्षा के यूपी बोर्ड के 1,82,504 छात्रों ने निजी श्रेणी में 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
डेटशीट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upmsp.edu.in पर.
- यहां होमपेज पर Downloads नाम की टैब दिखेगी उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही डेटशीट नये पेज पर दिखायी पड़ी जाएगी. ऐसा तब होगा जब डेटशीट रिलीज हो चुकी होगी.
- इस लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ दिखायी देगी जिसमें आप यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 की तारीख देख सकेंगे.
- इस टाइम-टेबल को डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें:-
21 साल बाद पहली बार फिर आमने-सामने होंगे मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह, गाजीपुर कोर्ट में होगी पेशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)