UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10वीं और 12वीं की परीक्षा (10th and 12th Board Exam) की तारीखों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) के अनुसार 2023 की परीक्षा के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में डेटशीट (Date Sheet) जारी कर दी जाएगी जो कि वेबसाइट upmsp.edu.in. पर उपलब्ध रहेगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की जा सकती हैं जबकि 12वीं की परीक्षा मार्च में कराई जाएगी. इसमें कॉमर्स, आर्ट्स और विज्ञान संकाय की परीक्षा शामिल है जिसकी डेटशीट जल्द ही उपलब्ध होगी.
बीते साल की तरह ही परीक्षा दो सत्र में कराई जा सकती है. परीक्षा के लिए तीन घंटे से ज्यादा का समय दिया जाएगा. छात्रों को परिषद की साइट पर डेटशीट का लिंक मिलेगा. वे वहां टाइम टेबल चेक कर पाएंगे जो कि पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध होगा. वहीं छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि उन्हें समय पर जानकारी मिल पाए.
58 लाख बच्चे दे रहे हैं परीक्षा
इस साल 58 लाख से अधिक बच्चे 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं जो अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. कुल रजिस्टर्ड 58,67,329 कैंडिडेट्स में से दसवीं के 31,16,458 छात्र और बारहवीं के 27,50,871 छात्र शामिल हैं. बता दे कि इस बार परीक्षा केंद्र के चयन से लेकर निर्धारण और आवंटन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा. इसके लिए राजकीय, शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों की अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. परिषद की तरफ से एक बड़ा फैसला यह लया गया है कि जिन स्कूलों में प्रिंसिपल और मैनेजमेंट सिस्टम के बीच विवाद हो, उसे एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें -