UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा में 20 'मुन्ना भाई' पकड़े, 8 हजार सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
Ghazipur News: राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में बनाए गए मॉनिटरिंग सेल में हर कंप्यूटर पर सीसीटीवी से मिल रहे वीडियो फुटेज की निगरानी के लिए कुल 32 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.
![UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा में 20 'मुन्ना भाई' पकड़े, 8 हजार सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी UP Board Exam 2023 Ghazipur 20 Cheaters Caught 8 thousand CCTV monitoring ANN UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा में 20 'मुन्ना भाई' पकड़े, 8 हजार सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/61e4681dad28ddf41e665c19977f0ef81677409082022448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2023) की परीक्षा 16 फरवरी से पूरे प्रदेश में शुरू हुई है. ऐसे में इस परीक्षा में गाजीपुर में मुन्ना भाई और नकलची पकड़े जाने का भी सिलसिला जारी है. अब तक करीब 20 से ऊपर मुन्नाभाई पकड़े जा चुके हैं. ऐसे में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 253 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन नजर बनाए रखने के लिए 8000 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और इन कैमरे के वीडियो फुटेज पर जिला प्रशासन ने नजर बनाकर रखी है.
राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में बनाए गए मॉनिटरिंग सेल में हर कंप्यूटर पर सीसीटीवी से मिल रहे वीडियो फुटेज की निगरानी के लिए कुल 32 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है जो एक ही जगह से पूरे जनपद के केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए अगर कहीं कोई परीक्षार्थी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जाएगा तो उस पर कार्रवाई भी की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी
सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस है, परीक्षा कक्ष बरामदे और स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 8000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसमें से कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन्हें संचालित करने के लिए 10 जोन में बांटे गए हैं, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और 253 केंद्र व्यवस्थापक की भी नियुक्ति की गई है.
बता दें कि गाजीपुर में इस बार 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. अगर हाईस्कूल परीक्षार्थियों की बात की जाए तो करीब 50 हजार छात्र और 35000 छात्राएं हैं जबकि इंटर की परीक्षा में लड़कों की संख्या 51 हजार और लड़कियों की संख्या 34 हजार है.
यह भी पढ़ें:-
PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)