UP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम के दौरान गाजीपुर में पकड़े गए थे 14 सॉल्वर, अब तीन पर होगी NSA की कार्रवाई
Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले शिक्षा माफिया और अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 आरोपियों सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह और ओंकार नाथ सिंह पर यह कार्रवाई की गई है.
![UP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम के दौरान गाजीपुर में पकड़े गए थे 14 सॉल्वर, अब तीन पर होगी NSA की कार्रवाई UP Board Exam 2023 Ghazipur NSA action will taken on three Solvers ANN UP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम के दौरान गाजीपुर में पकड़े गए थे 14 सॉल्वर, अब तीन पर होगी NSA की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/00a8996a71a3c6c1ca9f1ff8b6d3efdd1678802430731448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा शुरू होने से पहले सरकार के द्वारा नकल कराने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने और बुलडोजर चलाने की बात कही गई थी. जिसको लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अमली रूप देना शुरू कर दिया है जिसका असर गाजीपुर (Ghazipur) में देखने को मिला है. दरअसल, दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रबंधक, केंद्र व्यवस्थापक, प्रिंसिपल मुन्ना भाई सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब इसी मामले में पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों में से 3 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि 20 फरवरी को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें प्रबंधक और प्रिंसिपल भी शामिल थे. नकल कराने वाले शिक्षा माफिया और इसके कारोबार में संलिप्त गिरोह के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रासुका में निरुद्ध किया गया है.
इन तीन लोगों के नाम हैं शामिल
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले शिक्षा माफिया और अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 आरोपियों सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह और ओंकार नाथ सिंह पर यह कार्रवाई की गई है. दरअसल, थाना दुल्लहपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य, प्रबंधक और फर्जी परीक्षार्थी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
आरोपियों के कब्जे से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 43 प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, एक मॉनिटर, 1 सीपीयू और 1 प्रिंटर मशीन बरामद हुई थी. विवेचना के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही की जा रही है. इन तीनों में एक प्रबन्धक और दो प्रिंसिपल बताए जा रहे है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)