UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश में गुरुवार से यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट स्कूल (Intermediate School) की परीक्षाएं शुरू हो गई है, जिसे लेकर इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में हाई स्कूल के 102 और इंटरमीडिएट के 461 परीक्षार्थी को मिलाकर अनुपस्थित (Absent) रहे. इस तरह से दूसरे दिन की परीक्षा में कुल मिलाकर 563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में भी कुल 3799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. बड़ी बात ये रही कि दोनों ही पालियों में नकल करते हुए एक भी छात्र नहीं पकड़ गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए इस बार कई बड़े कदम उठाए गए हैं. जहां एक तरफ सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास तमाम गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में हाई स्कूल के 102 और इंटरमीडिएट के 461 परीक्षार्थी को मिलाकर 563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं द्वितीय पाली में हाईस्कूल के 461 और इंटरमीडिएट के 3338 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 3799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी.
नकल करते नहीं पकड़ा गया कोई छात्र
द्वितीय पाली में हाईस्कूल में संगीत गायन के 10104 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट के व्यवसायिक वर्ग की परीक्षा में 70795 परीक्षार्थी पंजीकृत थे दोनों ही पालियों में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया और ना ही किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. दूसरे दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2564 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई.
आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड में परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बोर्ड की तरफ से कई तैयारियां की गई है. नकल रोकने के लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. इसके लिए एक आधुनिक सुविधा से लेस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जहां से परीक्षाओं पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा परीक्षा देने आए छात्रों की भी जांच की जा रही है. परीक्षा केंद्रों में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की मनाही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा में नंबर दो कौन? चाचा शिवपाल या राम गोपाल यादव, पढ़े यहां