(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, जानें- कब तक भर सकेंगे फॉर्म
UP Board Exam 2024 Online Registration Date: यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं-11वीं के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण भी 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे. पंजीकरण शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होंगे.
UP Board 10th-12th Online Registration: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. 10 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक 10वीं और 12वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे. इसके बाद बाद प्रति छात्र सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होगा.
इसके अलावा कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण भी 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे. कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होंगे. 11 सितंबर से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण चेक किए जा सकेंगे. 14 सितंबर से 20 सितंबर तक संशोधन स्वीकार किए जाएंगे. इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं होगा. 30 सितंबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को डीआईओएस के माध्यम से भेजी जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी जानकारी कर दी.
पहले 20 अगस्त थी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2023 थी. वहीं, कक्षा 9 और 11वीं के छात्र शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2025 में परीक्षा के लिए 25 अगस्त 2023 तक प्री-रजिस्टर भी कर सकते थे. बोर्ड के सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि वे सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन निर्धारित तारीख तक कर दें. गौरतलब है कि 2023 की बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गईं थीं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं. वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी को शुरू हुईं और 4 मार्च को समाप्त हुईं थीं. कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल में किया गया था और रिजल्ट की घोषणा मई में की गई थी.