यूपी बोर्ड की परीक्षा के बीच गायब हुईं एग्जाम की 300 कॉपी, 2 अधिकारियों पर केस दर्ज
UP Board Exam 2025: कुशीनगर में बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय की कॉपी गायब होने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक और संकलन केंद्र प्रभारी दोनों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

UP Board Exam: यूपी में कुशीनगर में शुक्रवार को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय की कॉपी का बंडल गायब होने के मामले में देर रात बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक और संकलन केंद्र प्रभारी दोनों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही देर रात इन दोनों को इनके पद से हटा दिया गया है. संकलन केंद्र पर कॉपी जमा नहीं करने पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये मामला कुशीनगर के जनता इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का है जहां विभिन्न स्कूलों से कुल 283 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. इस केंद्र पर कुल 312 बच्चे अलॉट हैं. शुक्रवार के पेपर में 21 बच्चे अनुपस्थित थे और 8 बच्चे संस्कृत के हैं. परीक्षा पेपर गायब होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा 12 मार्च को रिजर्व पेपर से दोबारा परीक्षा कराने की घोषणा की गई है.
यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपियां हुई गायब
कुशीनगर जनपद के जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया में कल संपन्न हुए हाइस्कूल की परीक्षा में कुल 283 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस केंद्र पर जनता इंटर कॉलेज सोहसा की 160 छात्राएं, महात्मा गांधी हाइस्कूल अमवा बाजार के 33 छात्र, दुलहीन जगन्नाथ कन्या इंटर कॉलेज टेकुआटार की 54 छात्राएं, श्री श्याम रामसुंदर इंटर कॉलेज सिकटा के 24 छात्र, GUMPV इंटर कॉलेज जाता के 3 छात्र, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज डुमरी की 38 छात्राएं सहित कुल 312 छात्र/छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.
केंद्र व्यवस्थापक की यह जिम्मेदारी होती है कि परीक्षा संपन्न होने के दो घंटे के अंदर कॉपियों को संकलन केंद्र पर जमा कराना होता है. शुक्रवार को पेपर संपन्न होने के बाद केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य कपिलदेव प्रसाद कॉपियों को लेकर बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर में बनाए गए संकलन केंद्र में जमा करने के लिए निकले लेकिन देर शाम 7 बजे तक वह कॉपियों को लेकर संकलन केंद्र तक नहीं पहुंच पाए. उसके बाद संकलन केंद्र प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी.
उच्चाधिकारियों ने दर्ज कराई शिकायत
सूचना मिलने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर भी देर रात कुशीनगर पहुंच गए. जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक ने परीक्षा केंद्र से लेकर संकलन केंद्र तक जांच की लेकिन कॉपियों का पता नहीं चल पाया. केंद्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद से कॉपियों के विषय में पूछे जाने पर वह कोई उचित जवाब नहीं दे पाए कि कॉपियां कैसे और कहां गायब हुईं.
केंद्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद द्वारा उचित जवाब नहीं देने के बाद उच्चाधिकारियों का माथा ठनक गया. संकलन केंद्र प्रभारी कुशीनगर उमेश उपाध्याय से उच्चाधिकारियों के पूछने पर भी कोई उचित जवाब नहीं मिला, जिसके बाद देर रात करीब एक बजे जिला विद्यालय निरीक्षक ने कसया थाने में केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य कपिलदेव प्रसाद और उपनियंत्रक संकलन केंद्र/प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
Abbas Ansari News: जेल से बाहर आकर भी ये काम नहीं कर पाएंगे अब्बास अंसारी, लेनी पड़ेगी परमिशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
