Lucknow News: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार की देर शाम बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 12 कार्य दिवसों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी. परीक्षा में ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. नकल रोकने के लिए पहली बार एआई तकनीक का भी प्रयोग करने की तैयारी है


बता दें कि राजधानी लखनऊ में बनाई गई 131 केंद्रों पर आई आपत्तियों के चलते गुरुवार(21 नवंबर) को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिला के सभी अधिकारी समेत परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए.बैठक में जिला विधालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड की ओर से बनाए गए 131 परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं,शिक्षकों,कॉलेजों की ओर से 251 आपत्तियां आई थी.इसमें कई वजह से इनको केंद्र ने बनाए जाने की आपत्तियां शामिल है.


23 नवंबर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
बैठक में आपत्तियों की सूची एसडीएम को उपलब्ध करा दी गई है. उनसे 23 नवंबर तक रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट के आधार पर उन विधालयों को सूची से हटाया जाना है, जहां पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध नहीं है. इनकी जगह सुविधा युक्त कालेजों को शामिल किया जाना है.


RMSA वाले स्कूल भी बनाए गए केंद्र
बोर्ड से जो परीक्षा केंद्रो की सूची आई थी उसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कई राजकीय स्कूल भी केंद्र बनाए गए थे.जहां परीक्षा कराने के लिए संसाधन नहीं थे.इसके अलावा कई आवासीय विद्यालयों के नाम सूची में शामिल है जिन्हें हटाया जाना है.जिला विधालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि फाइनल परीक्षा केंद्रों की सूची 23 नवंबर को जारी कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को छोटी बहू ने यूं किया याद, शेयर की सालों पुरानी फोटो, लिखे ये तीन खास शब्द