UP Board Exam 2024: गोंडा में परीक्षा देते समय पकड़ा गया 'मुन्नाभाई', दोस्त की जगह दे रहा था 10वीं का एग्जाम
Gonda Crime: यूपी के गोंडा में एक युवक दूसरे युवक के स्थान पर हाई स्कूल का परीक्षा दे रहा था. चेकिंग के दौरान उसका चेहरा एडमिट कार्ड के चेहरे से नहीं मिल पाया. मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Gonda News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के मामले में गोंडा बदनाम था, लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश को नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा रही है. उत्तर प्रदेश के गोंडा में हाई स्कूल की परीक्षा में एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है, जो हिंदी की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था. जांच के दौरान चेहरे का मिलान करने पर मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर कई धारों में उपयोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
बीते 22 फरवरी को हाई स्कूल हिंदी विषय के प्रथम पाली की परीक्षा थी और इंटर कॉलेज के बाहर परीक्षार्थियों की तलाशी दी जा रही थी. तलाशी के दौरान प्रिंस कुमार गौतम को चेक किया गया और मिलान किया गया तो प्रवेश पत्र के अभ्यर्थी के चेहरे का मिलन और परीक्षा देने आए अभ्यर्थी का चेहरा नहीं मिल पाया. पूछताछ करने पर अपना नाम मोतीलाल बताया. परीक्षा देने आए परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित अभ्यर्थी नहीं पाया गया.
एडमिट कार्ड से नहीं मिला अभ्यर्थी का चेहरा
जिस पर परीक्षा समाप्त होने के पश्चात पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया. अब पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ धारा 419 420 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत 6 और 10 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है. वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के राधेश्याम राय ने बताया है कि खाना छपिया क्षेत्र के एसके मेमोरियल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में हिंदी की परीक्षा चल रही थी इस समय एक परीक्षार्थी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा देने पहुंचा था. चेकिंग के दौरान पता चला कि एडमिट कार्ड दूसरे का है और वह आदमी दूसरा है. चेकिंग के दौरान उसको पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाई स्कूल की परीक्षा हो रही है. ऐसे में एक युवक दूसरे के स्थान पर एग्जाम देने आया था. यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा का है. जहां परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया. दरअसल युवक किसी दूसरे युवक के स्थान पर पेपर देने पहुंचा था, लेकिन जब एडमिट कार्ड देखा गया तो, उसका चेहरा एडमिट कार्ड पर फोटो से नहीं मिलान हो पाया. पूछताछ में उसने सब कुछ बताया. पुलिस मुन्ना भाई को पकड़ ली और मामले की जांच शुरू कर दी है.