Ballia News: यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. बलिया में बोर्ड के परीक्षा में इंटरमीडिएट के द्वितीय पाली की परीक्षा में भीमपुरा थाना पुलिस ने हरदेव इण्टर कालेज बरवारत्ती पट्टी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. थाना भीमपुरा पुलिस ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में दूसरे के स्थान परीक्षा देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन इंटरमीडिएट के द्वितीय पाली की परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल बलिया में पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के निर्देश पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमिडिएट परीक्षा 2024 मे नकल माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे. इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने भीमपुरा कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई है. बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 की इण्टरमीडिएट परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान थाना भीमपुरा के उप निरीक्षक अमरजीत यादव अपनी टीम के साथ निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान हरदेव इण्टर कालेज बरवारत्ती पट्टी के आन्तरिक केन्द्र व्यवस्थापक इन्द्रजीत यादव ने पुलिस को नकल के संबंध में जानकारी दी. इन्द्रजीत यादव ने पुलिस को बताया कि परीक्षार्थी रवि वर्मा के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी रमेश पाल का परीक्षा दे रहा है.
इस मामले की जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक अमरजीत यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश पाल 22 वर्ष के रूप में हुई है. जो बरौली थाना भीमपुरा जनपद का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालिया कोर्ट के लिए रवाना किया है.
ये भी पढ़ें: Noida News:नोएडा सेक्टर-63 के अवैध कॉल सेंटर में STF का छापा, लोन दिलाने के नाम पर करते ठगी, आठ गिरफ्तार