यूपी बोर्ड की कॉपी में शेरो-शायरी..एक ने लिखा...'मैं तेरे इश्क में मर ना जाऊं कहीं...'
यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। परीक्षकों को कॉपियों में मजेदार उत्तर मिल रहे हैं। कई कॉपियों में फिल्मी गीत तक लिख दिये हैं
लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपी जांचने का काम शुरू हो चुका है। हर साल की तरह विद्यार्थियों ने कॉपी में सवालों के जवाब के साथ-साथ कई बातें लिखी हैं। परीक्षा में पास किये जाने को लेकर उन्होंने अपने तरीके से शिक्षकों के लिये अपने मन की बात लिखी हैं। एक छात्र की कॉपी सुर्खियों में रही। हाईस्कूल के हिंदी विषय की कॉपी में गीत लिखा गया है...'मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं..तू मुझे....'। किस्सा यहीं खत्म नहीं होता, एक परीक्षार्थी ने अंग्रेजी के विषय की कॉपी में गुरु वंदना लिखते हुये पास किये जाने की गुहार लगायी।
यही नहीं कॉपी में फेल हो जाने के डर के बारे में लिखा..फेल हो गयी तो जी नहीं पाऊंगी। हालांकि परीक्षकों ने कहा कि हम सवाल के सही लिखे जवाबों का मूल्यांकन कर रहे हैं। यहीं पिछले वर्ष की बात करें तो छात्रों की कॉपियों में रुपये-पैसे भी निकलते थे। हालांकि इस सत्र में अबतक ऐसी बात अबतक सामने नहीं आयी है।
इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से यह काम बीच में ही रोकना पड़ा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर 2 अप्रैल तक रोक लगाई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब 3 अप्रैल से शुरू होगा।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर रोक के चलते परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सकेगा। बोर्ड ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित करना प्रस्तावित किया था।