UP Board Exam Date: 16 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नकल पर होगी नकेल
UP News: यूपी में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
![UP Board Exam Date: 16 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नकल पर होगी नकेल UP Board Exam Date Announced Exam Starts from 16 February ANN UP Board Exam Date: 16 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नकल पर होगी नकेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/baa15f6ace2d8f5705e7ca985876fda61673057002620369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Exam Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी हो गया है. साल 2023 की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी और इन परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने छात्र व छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली साल 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ की जायेगी.
नकल को लेकर कसी नकेल
शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने छात्र व छात्राओं से कहा है कि मन लगातार और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें तथा अच्छे अंक प्राप्त करें. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है. वहीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकल विहीन बनाने की तैयारियां की गई है और परीक्षाओ के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी.
प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी हुई घोषित
इससे पहले बोर्ड द्वारा राज्य में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाओं की तारीखों का एलान हुआ था. बोर्ड के अनुसार राज्य में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगी. इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने आदेश जारी किया है. इसके साथ ही बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी गई है जो कि दो चरणों में होंगे. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी तक और दूसरी चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक होने हैं.
UP News: जालौन में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, प्रसव के दौरान अस्पताल में महिला की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)