UP Board Exam 2022: देवरिया में ग्राम प्रधान के घर पर लिखी जा रही थीं कॉपियां, ऐसे हुआ नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़
यूपी के देवरिया जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही थी. इस बीच गांव के प्रधान के घर पर नकल माफिया द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं लिखते रंगे हाथ आरोपियाें को गिरफ्तार किया गया है. यहां जानें पूरा मामला.
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले (Deoria) में बरहज थाना क्षेत्र के विन्ध्याचल इंटर कॉलेज पैना में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की संस्कृत विषय एवं इंटर की चित्र कला की परीक्षा हो रही थी. बता दें कि प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के दावे किये जाते हैं, लेकिन नकल माफिया प्रशासन के दावे को तार-तार करने में लगे रहते हैं.
यहां जानें पूरा मामला
बड़का गांव के प्रधान नब्बे लाल गुप्ता के घर पर हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टरमीडिएट की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कॉपिया लिखी जा रही थीं. जब बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो पुलिस/प्रशासन की टीम गांव के प्रधान के घर पर पहुंच गई. जहां पुलिस/प्रशासन ने प्रधान के घर से 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं और पेपर बरामद किये हैं.
इस बाबत डॉ श्रीपति मिश्र, डीआईजी/एसपी देवरिया ने कहा कि आज एसडीएम बरहज और सीओ बरहज को कहीं से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बरहज के बड़कागांव में ग्राम प्रधान के घर पर हाई स्कूल और इंटर टर्की उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही हैं.
इस पर संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर एसडीएम और सीओ मौके पर गए उन्होंने देखा कि हाई स्कूल के संस्कृत विषय और इंटर की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकाएं वहां लिखी जा रही थी.
उत्तर पुस्तिका लिखे जाते हुए 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. यह सारी उत्तर पुस्तिकाएं स्थानीय विंध्याचल इंटर कॉलेज पैना थाना बरहज देवरिया से संबंधित थी. इसके अलावा a और b श्रेणी की काफी उत्तर पुस्तिकाएं तथा तमाम लोगों के प्रवेश पत्र और प्रश्न पत्र बरामद हुए हैं. इस संबंध में थाना बरहज पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: