UP Board Exam: परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया, लगे हैं CCTV कैमरे, बाराबंकी में है ये खास तैयारी
UP Board Exam: आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी है. बाराबंकी जनपद में हाईस्कूल और इंटर की शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए 112 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं.
Barabanki. News: आज से यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) शुरू हो गयी है. बाराबंकी जनपद (Barabanki District) में हाईस्कूल और इंटर (High School and Inter) की शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए 112 परीक्षा केन्द्र (exam center) बनाये गए है. जिसमे 66659 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है कंट्रोल रूम से
इन परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल के 36677 व इंटर के 29982 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन कंट्रोल रूम से जोड़ा है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को सीधे राज्य स्तर के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
जारी किया गया है आदेश
आपको बता दें कि शहर के सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं साथ ही पूरे जनपद को सात ज़ोन में बांटा गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की दूरी में धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्रों से एक किमी की दूरी तक फोटो कॉपी व स्कैन कार्य परीक्षा जारी रहने तक बंद रहेगा. इसके अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने को लेकर यह आदेश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-