UP Board Exam: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के इम्तहान 22 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहे हैं. इस बार की परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इस बार की परीक्षा में नकल वा किसी दूसरी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत बोर्ड के हेडक्वार्टर प्रयागराज में पहली बार कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाकर सीसीटीवी कैमरों के जरिए एक-एक केंद्र और स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. इसी तरह के कमांड सेंटर बोर्ड के सभी पांच रीजनल आफिस और जिला स्तर पर भी बनाए गए हैं.
हेडक्वार्टर के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चार शिफ्ट में सौ से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल समेत तमाम दूसरे बड़े अधिकारी हेडक्वार्टर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसी ने गड़बड़ी करने और व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा. उनके मुताबिक गड़बड़ी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी.
एग्जाम के दौरान क्लासरूम पर रहेगी नजर
बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक हेडक्वार्टर और रीजनल ऑफिसेज में भी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाए जाने से एक-एक केंद्र की निगरानी अब तीन स्तर पर की जा रही है. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ में अलग से निगरानी कर रहा है. इम्तिहान के वक्त क्लासरूम की मॉनिटरिंग की जाएगी जबकि बाकी समय पेपर रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है.
इसके कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हर मंडल के लिए अलग डेस्क तैयार कर कर्मचारियों की तैनाती की गई है. संवेदनशील जिलों के लिए विशेष सतर्कता बरतें जाने के आदेश दिए गए हैं. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से कराने की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. जिला विद्यालय निरीक्षकों समेत दूसरे मातहत अफसरों को मॉनिटरिंग के साथ ही ग्राउंड जीरो पर जाकर भी व्यवस्थाएं देखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस-सपा गठबंधन के बयान पर भड़की जयंत चौधरी की पार्टी, कहा- हमें देश दे दो हम संभालेंगे