UP Board exam 2021: नंबर से असंतुष्ट बोर्ड विद्यार्थियों के लिए होगी अंक सुधार परीक्षा, आज आवेदन का अंतिम मौका
UP Board News: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएंगी. छात्रों के लिए आवेदन करने के लिए आज अंतिम मौका है.
UP Board News: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के परीक्षा परिणाम में नंबर सुधारने के लिए होने वाली परीक्षा (Board Exam) के आवेदन का आज अंतिम मौका है. ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, वह आज शाम 5 बजे तक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. शाम 5 बजे के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. खास बात यह है कि अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से इस साल बोर्ड परीक्षाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया था. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया गया था. साथ ही प्रदेश सरकार ने यह भी कहा था कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट या नंबर से संतुष्ट नहीं है, उन्हें अंक सुधार का मौका भी दिया जाएगा. इसी व्यवस्था के तहत बोर्ड ने अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन पत्र जारी किया है.
प्रिंसिपल को भरकर देना होगा फॉर्म
परीक्षा में शामिल होने के लिए हाईस्कूल व इंटर के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदनपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र को भरने के बाद सम्बंधित स्कूल के प्रिंसिपल को 27 अगस्त 2021 की शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराना होगा. छात्र-छात्राओं की ओर से दिए गए आवेदन पत्र को स्कूल की तरफ से बोर्ड की वेबसाइट पर 29 अगस्त 2021 की रात 12 बजे से पहले अपलोड करना होगा. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कौन कर सकते हैं आवेदन?
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के ऐसे छात्र-छात्रा जो एक या एक से अधिक विषय में अपने नंबरों को लेकर संतुष्ट नहीं हैं, वह अंक सुधार के लिए होने वाली परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए 18 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: