UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में नहीं होगी परेशानी, चलेंगी स्पेशल बसें, मुफ्त में पहुंचाएंगी सेंटर
UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड के छात्रों को सेंटर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. ये बसें मुफ्त में छात्रों को सेंटर तक पहुंचाएंगी.
UP Board Exams 2022 Free Bus Service: कुछ ही दिनों में यूपी बोर्ड परीक्षाएं (UP Board Exams 2022) शुरू हो जाएंगी. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं (UP Board Class 10th & 12th Exams 2022) के छात्रों के लिए स्पेशल परीक्षा बस चलाने का फैसला किया है. ये बसें स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र तक लाएंगी और वापस ले जाएंगी. ये सुविधा उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (UPSRTC) द्वारा दी जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही हैं. इस तारीख से यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों को ये फ्री बस की सुविधा भी मिलेगी.
मीटिंग में हुआ फैसला –
राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने हाल ही में यूपीएसआरटीसी को हर जिले में विशेष बसों की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया था. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तैयारियों को लेकर ये मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई थी जिसमें फ्री बस चलाने का फैसला किया गया. यही नहीं बैठक में ये भी कहा गया कि फ्री बसों के अलावा भी यूपीएसआरटीसी द्वारा बाकी यातायात इंतजामों का ध्यान रखा जाए.
केंद्रों में लगेगा सीसीटीवी –
परीक्षा की तैयारी दुरुस्त रखने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगेंगे. बता दें कि कोरोना के बाद दो साल के बाद ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही हैं. इस साल करीब 51 लाख छात्र एग्जाम दे रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को केंद्र पहुंचने में परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए फ्री बस सेवा की सुविधा दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: