UPMSP UP Board Class 12 English Paper Today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा बुधवार को फिर से क्लास 12वीं का इंग्लिश पेपर (UP Board Class 12th English Paper) आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पेपर लीक (UP Board English Paper Leak) होने के कारण कुछ जिलों में परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. यही परीक्षा आज फिर से यूपी के 24 जिलों में आयोजित की जा रही है. आज परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे के बीच आयोजित होगी. ये परीक्षा 30 मार्च को आयोजित हुई थी जिसका पेपर लीक होने के शक में कुछ जिलों में एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था.


इन जिलों में आज फिर से होगी परीक्षा –


यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर (UP Board Class 12th English Paper) इन जिलों में कैंसिल किया गया था. आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली.


इस सीरीज का पेपर हुआ था लीक –


यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर 316 ईडी और 316 ईआई लीक हुआ था. शुरुआत बलिया जिले से हुई थी फिर उसके बाद 23 और जिलों में पेपर लीक की खबर के बाद परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. बाकी जिलों में परीक्षा पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की गई थी.


क्या कहना है अधिकारियों का –


इस बारे में सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर विनय कुमार पांडे ने कहा कि बलिया में इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा की श्रृंखला 316 ईडी और 316 ईआई के पेपर लीक के संदेह पर 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में इन पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक होगी सैलरी, जानें क्या है लास्ट डेट 


REET 2022: इस दिन से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, 45000 से अधिक पदों के लिए इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जानें डिटेल्स