UP Board Exams 2022 Time Table To Release Soon: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं (UP Board Class 10th & 12th Exams 2022) का परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा. छात्र एक लंबे समय से परीक्षा शेड्यूल जारी होने के इंतजार में हैं और जल्दी ही उनको इस बारे में बोर्ड द्वारा जानकारी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएमएसपी (UPMSP) परीक्षा शेड्यूल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) के पूरा होते ही जारी कर दिया जाएगा. एक बार रिलीज होने के बाद परीक्षा शेड्यूल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) की आधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in पर देखा जा सकता है.
पहले ही जारी हो चुकी है केंद्रों की सूची –
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र की सूची पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. वे छात्र जो इस साल की यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल देख सकते हैं.
बढ़ाई गई है केंद्रों की संख्या -
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार सेंटर्स की संख्या बढ़ाई गई है और सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए इस बार प्रदेश भर में 8000 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं.
इस महीने में संभावित है परीक्षा –
परीक्षा के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी प्रेषित नहीं की गई है पर ऐसी संभावना है कि इस बार परीक्षाएं अप्रैल के महीने में आयोजित हो सकती हैं. चुनावों के कारण परीक्षा मार्च महीने में न होकर अप्रैल में होने की संभावना है. ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें: