UP Board Exams 2022, Total Number of Students Who Skipped Exam: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Board Exams 2022) द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा - 2022 (UP Board Exams 2022) बुधवार को संपन्‍न हो गई और इस परीक्षा में कुल 4,16,940 स्टूडेंट्स ऐब्सेन्ट रहे. बोर्ड (UP Board) द्वारा जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही खत्म हो जानी थी लेकिन 12वीं का इंग्लिश का पेपर लीक होने से इसे कुछ जिलों में दोबारा से आयोजित कराया गया. इस हिसाब से एग्जाम बुधवार 13 अप्रैल को संपन्न हुए हैं.


खत्म हुए एग्जाम -


बुधवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा साल 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 13 अप्रैल को सम्पन्न हो गयी. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92, 689 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिनमें से 47,75,749 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी जबकि 4,16,940 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए.


ऐसा रहा हाईस्कूल का हाल -


सचिव ने आगे बताया कि हाईस्कूल में कुल 27,81,654 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 25,25,007 परीक्षार्थी प्रेजेंट और 2,56,647 ऐब्सेंट रहे. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 22,50,742 छात्र परीक्षा देने आए जबकि 1,60,293 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए.


नकल करते पकड़े गए इतने छात्र -


यही नहीं यूपीएमएसपी के सचिव ने आगे कहा कि इस बार कि बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये. इस बार परीक्षा के दौरान काफी सख्ती बरती गई थी. परीक्षाएं होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, 2000 से अधिक पदों के लिए कल से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स 


Delhi Job Alert: DTC में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट