यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां, नकल विरोधी कानून का होगा सख्ती से पालन
UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है. नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार ने प्रत्येक कक्ष में 2 कैमरे लगाएं हैं.

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की घड़ी आ गई है. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर होने वाली सख्ती के साथ कराई जाएंगी. परीक्षाओं के दौरान नकल विरोधी कानून की सख्ती इस परीक्षा के दायरे में शामिल होंगी. नकल कराने वाले सिंडिकेट, नकल करने वाले छात्र इस कानून की ज़द में होंगे. कई लेयर में बच्चों की स्कैनिंग होगी.
तारीखों के ऐलान होने के बाद से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 24 फरवरी से 12 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी. जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और पूरे प्रदेश में इन परीक्षाओं को लेकर काम जोर शोर से किया जा रहा है.
नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारी पूरी
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार और अधिकारी योजनाएं तैयार कर चुके हैं. हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं एक एक शहर से परीक्षा में शामिल होंगे, जिसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्रों से लेकर छात्रों की संख्या और इस परीक्षा को सफल रूप से कराए जाने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है.
कानपुर शहर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्रों की बड़ी संख्या मौजूद है. हाई स्कूल में जिन बच्चों को परीक्षा में शामिल होना है, उनकी संख्या 46665 है, तो वहीं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की बात करें तो इनकी संख्या 47606 है. इन दोनों श्रेणियों के कुल करने से 94271 बच्चे इस बार कानपुर शहर में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयार हैं.
94 हजार से ज्यादा बच्चे देंगे परीक्षा
वहीं कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार की बात माने तो शहर में नकलविहीन परीक्षा करने की पूरी कोशिश रहेगी कई लेयर में छात्र छात्राओं की स्कैनिंग की जाएगी. शहर में इन परीक्षा को कराने के लिए 123 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 94271 बच्चे परीक्षा देंगे और इस परीक्षा के दौरान नजर बनाए रखने के लिए और परीक्षा को सकुशल करने की जिम्मेदारी 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट,123 केंद्र व्यवस्थापक और 123 बाहरी केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बात करें तो उनकी संख्या भी 123 रहेगी जो अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
इस परीक्षा को कराए जाने के लिए राज्य, मंडल और जनपद स्तर के सचल दल की व्यवस्था अभी रहेगी, जो औचक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों की स्थिति को देखेंगे. तीन अलग अलग तरह के सचल दल में कुल 11 टीमें होंगी. जिसमें 1 सचल दल राज्य स्तर से भेजा जाएगा. 4 सचल दल मंडल स्तर के होंगे और 6 सचल दल जनपद स्तर से परीक्षा की देखरेख के लिए नियुक्त किए गए हैं. इन परीक्षा का समय भी निर्धारित है जबकि दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक पहली पाली ओर दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक ये परीक्षा होना तय हुआ है. अब देखना होगा कि कितने छात्र छात्राएं इस परीक्षा में बैठते हैं और परीक्षा कितनी सफल रूप से कराई जाती है.
हर कक्ष में 2 सीसीटीवी कैमरे
युद्धस्तर और चल रहे यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इस बार बनाए गए कंट्रोल रूम से प्रत्येक दस विद्यालयों के कक्षों को एक कंप्यूटर सिस्टम से मॉनिटर किया जाएगा. परीक्षा केंद्र में 12 सिस्टम लगाए गए हैं. हर केंद्र के कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे होंगे जो आगे ओर पीछे दोनों ओर से निगरानी करेंगे. साथ ही ये कैमरे वॉयस सिस्टम से भी लैस होंगे.
यह भी पढ़ें- सपा विधायक ने 'वंदे मातरम' का मुद्दा उठाया, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
