(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board Exams 2024: यूपी में 22 फरवरी से शुरु हो रही बोर्ड परीक्षाएं, क्यूआर कोड से लैस होगीं उत्तर पुस्तिका
यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक समाप्त होगा. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है. पहली बार उत्तर पुस्किताओं के कवर में क्यूआर कोड होंगे.
UP Board Exams 2024: उत्तर प्रदेश के 8,265 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ 22 फरवरी से वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर 9 मार्च को समाप्त होंगी. बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1571184 छात्र तथा 1376127 छात्राएं कुल-29,47,311 एवं इण्टरमीडिएट के 1428323 छात्र तथा 1149676 छात्राएं कुल-25,77,997 सम्मिलित होंगे. कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों में से 5360745 संस्थागत एवं 164563 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं.
राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ के साथ-साथ विद्या समीक्षा केन्द्र लखनऊ और परिषद मुख्यालय, प्रयागराज और 05 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित किये गये हैं. जिनसे प्रदेश के समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेंटर की लाइव मॉनिटरिंग की जायेगी. इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, हेल्पलाइन व अन्य व्यवस्थाएं करायी गयी है. इनके माध्यम से जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जायेगी.
सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी
नकल की संभावनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रश्न पत्रों को खोलने की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जायेगी तथा संकलन केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी के लिए सशस्त्र बल एवं लाइव सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है. स्ट्रांग रूम का प्रातः कालीन सचल दल द्वारा निरीक्षण की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पडने पर उसके बाहर भी समाज विरोधी तत्वों अथवा वाह्य व्यक्तियों को एकत्र न होने देने हेतु जिला प्रशासन को दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत धारा-144 लागू करने सहित अन्य सभी एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं.
उत्तर पुस्तिकाओं पर होगा क्यूआर कोड
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पहली बार परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. लगभग 3.11 लाख कक्ष निरीक्षकों को सुरक्षित क्यूआर कोड एवं क्रमांक युक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र जारी किया गया है. प्रथम बार उत्तर पुस्तिकाओं के कवर पृष्ठ पर क्यूआर कोड, क्रमांक संख्या एवं लोगों के अतिरिक्त उसके आंतरिक पृष्ठ पर भी परिषद का लोगो तथा प्रत्येक पृष्ठ पर पृष्ठ संख्या के साथ-साथ चार अलग-अलग रंगों में सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाएं मुद्रित करायी गयी है.