उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2022 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित करने की योजना बना रहा है. विधानसभा चुनाव के आयोजन के बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में दूसरी अहम जानकारी ये है कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2022 में आयोजित की जाएंगी. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी 2022 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के बाद यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कराने का फैसला यूपीएमएसपी ने किया है.


इतने लाख स्टूडेंट्स ने किया है आवेदन –


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल करीब 51 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. कुल 51 लाख स्टूडेंट्स में से 27 लाख से अधिक ने क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जबकि 23 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है.


हालांकि स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि परीक्षा के विषय में कोई भी अपडेट जानने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें. इसके लिए यूपीएमएसपी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upmsp.edu.in


चुनावों से बदलेगा परीक्षा शेड्यूल –


अगर सामान्य टाइम-टेबल की बात करें तो बोर्ड फरवरी-मार्च में परीक्षा आयोजित करता था. लेकिन 2022 में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में होंगे. इसके लिए स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और ड्यूटी के लिए टीचर्स को अप्वॉइंट किया जाएगा. इसलिए यूपी बोर्ड ने 2022 की बोर्ड परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद कराने का फैसला किया है. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.


यह भी पढ़ें:


UPPSC RO Admit Cards 2021: यूपीपीएससी RO और ARO परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड 


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता तक सब कुछ