UP Board News: यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला किया है. कक्षा 10वीं और 12वीं के संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र 20 नवंबर तक भरे जा सकेंगे. बता दें कि 8 नवंबर को अंतिम तिथि समाप्त हो गई थी. इतना ही नहीं, यूपी बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण की तिथि भी यूपी बोर्ड ने बढ़ाने का फैसला किया है. 20 नवंबर से 24 नवंबर के बीच जांच कर संशोधन और अपडेट किया जा सकेगा. इसके अलावा 29 नवंबर तक डीआईओएस कार्यालय में रिकॉर्ड जमा कर सकेंगे.


2021 के छात्रों को 2022 की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा


इसके साथ ही ये जानकारी दी गई है कि 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हुए सभी श्रेणियों के छात्रों को वर्ष 2022 की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इन परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने का जो मौका मिलेगा वो निशुल्क होगा. इनके उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सह अंक पत्र वर्ष 2021 का ही दिया जाएगा. इनके लिए भी आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 होगी. 


यूपी बोर्ड के सचिव ने दी जानकारी


इसके अलावा 2021 की अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रोन्नत श्रेणियों के सभी छात्र बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हो सकेंगे. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने ये जानकारी दी.


Mayawati Mother Death: BSP सुप्रीमो मायावती की मां का 92 साल की उम्र में निधन, कल होगा अंतिम संस्कार


आज से हर शनिवार रात 9 बजे देखिए एबीपी गंगा का खास चुनावी शो 'तरकश'