उत्तर प्रदेश बोर्ड ने भी सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर इस साल से क्लास नौ के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत अब कक्षा नौंवी की परीक्षा ओएमआर शीट में होगी. हालांकि पूरी परीक्षा इस तरह से आयोजत नहीं होगी बल्कि कुल परीक्षा अंकों में से कुछ अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी.


बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार अब क्लास नौ की परीक्षा कुल 70 अंको की होगी, इसमें से 20 अंक के प्रश्नों का जवाब ओमएमआर शीट पर देना होगा. यानी 20 अंक के प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस होंगे. जबकि बचे हुए 50 अंकों की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव ही होगी.


यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न –


यूपी बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड की ही तरह मार्किंग का तरीका अपनाया है जो नई एजुकेशन पॉलिसी के नियमों के मुताबिक है. यूपी बोर्ड के 100 अंकों की परीक्षा में से 70 अंक लिखित परीक्षा के होते हैं और बाकी के 30 अंक इंटरनल एग्जाम के.


अब दो भागों में बंटी परीक्षा -


इस बार बोर्ड ने इस 70 नंबर की परीक्षा को फिर दो भागों में बांट दिया है. अब ये परीक्षा दो भागों में होगी. एक भाग होगा 50 अंक का जिसमें पहले के ही तरह डिस्क्रिप्टिव क्वैश्चंस आएंगे. जबकि बाकी के 20 अंकों की परीक्षा मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस की होगी जो ओएमआर शीट पर ली जाएगी. 50 अंक के प्रश्नों का उत्तर कॉपी में डिटेल में देना होगा, जैसे पहले देते थे.


बच्चों को भविष्य के लिए किया जा रहा है तैयार –


ओमएआर शीट पर परीक्षा दिलाकर बच्चों को आगे चलकर दिए जाने वाले विभिन्न कांपटीटिव एग्जाम्स के लिए प्रिपेयर किया जा रहा है. किसी भी बड़े कांपटीटिव एग्जाम में ओएमआर शीट पर ही उत्तर दे होते हैं. ऐसा करने से स्टूडेंट्स अभी से आगे आने वाले चैलेंजेस से फैमीलियर हो सकेंगे और उन्हें पता होगा कि कांपटीटिव एग्जाम कैसे लिखते हैं.


यह भी पढ़ें:


India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश और झारखंड सर्किल के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें डिटेल्स 


UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 देने जाएं तो साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट