प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। ये परीक्षा 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच होंगी। नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार लखनऊ में राज्य स्तरीय निगरानी और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां से पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा सकेगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और इनके ऊपर एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिससे सभी नियंत्रण कक्ष जुड़े रहेंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेशभर में 7,859 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिन पर 1,90,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।


आगरा
जनपद आगरा में 158 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। 4 सुपर जोनल , 8 सेक्टर स्तर पर 28 मजिस्ट्रेट और हर सेंटर पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस बार आगरा जिले में हाईस्कूल की  62,865 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में  56,949 परीक्षार्थी बैठे हैं। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1.19 हजार है।

  • प्रथम पारी - 8 बजे से 11:15 बजे तक

  • द्वितीय पारी - 2 बजे से 5:11 बजे तक

  • संवेदनशील परीक्षा केंद्र - 21

  • अति संवेदनशील,05 केंद्र


कानपुर

पहली बार हाईटेक तरीके से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी होगी। कानपुर में 107069 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। शहर के 128 परीक्षा केंद्रों की निगरानी मॉनिटरिंग रूम के 25 कंप्यूटर करेंगे। केंद्रों में 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 सचल दल, 5 जोनल मजिस्ट्रेट और 3 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की नजर रहेगी। कानपुर में 3 संवेदनसील केंद्र हैं। कानपुर में इस बार हाईस्कूल में 53023 और इंटर के 53327 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

सोनभद्र

सोनभद्र जिले में 193 स्कूलों, जिसमे 45 राजकीय कॉलेज , 10 अशासकीय सहायता प्राप्त व 138 मान्यता प्राप्त के कुल 46हजार 14 परीक्षार्थी हैं। जिले में कुल 71 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। सदर तहसील में 35 , घोरावल में 14 व दुद्धी में 22 परीक्षा केंद्र है। हाईस्कूल में 28 हजार 318, जिसमें 13 हजार 915 छात्र व 14 हजार 403 छात्रायें हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 17 हजार 696 परीक्षार्थी हैं, जिसमे 8 हजार 940 छात्र व 8 हजार 756 छात्रायें हैं। जिले में 6 उड़ाका दल का गठन किया गया है। उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 3 सेंटर बनाए गए हैं। जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को 20 सेक्टर में बांटा गया है। जिले में 19 संवेदनशील व 2 अति संवेदनशील केंद्र हैं।

गौरतलब है कि योगी राज में ये तीसरी बोर्ड परीक्षा हो रही है। जिसमें प्रदेश के 56 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस बार 10वीं के 30 लाख और 12वीं के 50 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स  परीक्षा में बैठे हैं। परीक्षा के दौरान नक़ल रोकने के लिए बेहद हाईटेक इंतजाम किये गए हैं। सभी साढ़े सात हज़ार परीक्षा केंद्रों के हर एक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, वॉयस रिकार्डर भी लगाए गए हैं। इस बार सभी 75 जिलों में बार कोडिंग की कापियां भेजी गई हैं। वहीं,  कुछ जिलों में सिलाई वाली कॉपियां भी भेजी जा  गई  हैं, ताकि कॉपियों के पेज न बदले जा सकें। इसके अलावा कॉपियों को चार कलर में भी छपवाया गया है।

यह भी पढ़ें:

UP Board: पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट, CCTV से लेकर कोडिंग वाली कॉपियों तक...इस बार नकलची हो जाएं सावधान

UP LIVE Updates: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर