UP Board High School Result 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के छात्र अंकुर कुमार (Ankur Kumar) ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा (UP Board High School Exam) में जिला टॉप किया है. सिकंदराबाद (Sikandrabad) के रहने वाले अंकुर ने हाईस्कूल में 93.67 प्रतिशत यानी 562 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धी से अंकुर ने जिले का नाम तो रौशन किया ही है, साथ ही परिवार काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. अंकुर को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.


अंकुर सिकंदराबाद के दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र है. उसके पिता भूपेंद्र प्रसाद औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में बतौर अकाउंट ऑफिसर कार्यरत हैं. अंकुर अपने परिवार के साथ सिकंदराबाद के रामबाड़ा में रहते हैं. अंकुर ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे परिवार, अध्यापकों और उनके प्रधानाचार्य का हाथ रहा है.


ऐसे मिली सफलता


अंकुर ने बताया कि नियमित पढ़ाई सफलता जरूर लाती है. रोजाना 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करने से कामयाबी मिली हैं. फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ उनके पसंदीदा विषय हैं. अंकुर ने बताया कि उन्हें घूमना और गाने सुनना पसंद है. आगे चलकर वह इंजीनियर बनना चाहते हैं. अंकुर गर्मियों की छुट्टी में 22 मई को अपने ताऊ के घर बिहार गए थे. 17 जून को वापस सिकंदराबाद आने के लिए स्टेशन गए तो वहां दंगा हो गया. ट्रेनों में आगजनी के चलते वह समस्तीपुर में ही फंसे हुए हैं.


यह भी पढ़ें- UP Board Result 2022 Scrutiny: यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी फॉर्म भरने की तारीख का किया ऐलान, जानें- क्या है प्रॉसेस
 
अंकुर की माता बीना देवी से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि दंगों के चलते वह बेटे के जनपद में प्रथम आने की खुशी का जश्न भी नहीं मना पाई हैं. घर आने पर जश्न मनाया जाएगा. प्रधानाचार्य राजीव कुमार पांडे समेत कॉलेज के सभी अध्यापकों ने अंकुर को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


यह भी पढ़ें- Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी