UP Board Marks Improvement Exam 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा आज से शुरू हो गई है. अंक सुधार परीक्षा में 79,286 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. इसके लिए 590 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा नकल विहीन हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और एसटीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. नोएडा में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं. 722 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. पहले दिन हिंदी का पेपर है जिसे परीक्षार्थी देने परीक्षा केंद्र पहुचे हैं


बता दें कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं कराई गई थी. छात्रों को अगली क्लास के लिए प्रमोट कर दिया गया था. कुछ छात्रों ने मिले अंकों पर असंतोष जताया और उन्होंने दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी.


सरकार ने परीक्षार्थियों की मांग स्वीकार की और 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अंक सुधार परीक्षा कराने का आदेश दिया. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश में 590 परीक्षा केंद्र बनाए गए. जिसमें 8 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि पूरी परीक्षा पर नजर रखी जा सके. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. साथ ही हर परीक्षा कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. परीक्षा नकल विहीन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस और एसटीएफ के जवानों के साथ-साथ अधिकारी औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं.


अंक सुधार परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 24,667 छात्र और 13,264 छात्राएं समेत कुल 37,931 परीक्षार्थी, जबकि इंटरमीडिएट में 27,949 छात्र व 13,406 छात्राएं समेत कुल 41355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ से सवा दस बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से सवा चार बजे तक होगी. बता दें कि इस परीक्षा में जो अंक मिलेंगे वहीं अंक परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे अगर जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में फेल हो गया उसे फल ही माना जाएगा.



ये भी पढ़ें:


Terrorist Arrest: प्रयागराज पुलिस की बड़ी लापरवाही, सरेंडर करने वाले संदिग्ध आतंकी को वापस भेजा


BJP नेता को पकड़ने Aligarh पहुंची बंगाल पुलिस के साथ मारपीट, CM ममता के सिर पर रखा था 11 लाख का इनाम