UP Board Academic Calendar: नया कैलेंडर जारी, क्लास 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव
UP Board Academic Calendar 2022-23: यूपी बोर्ड का नया एकेडमिक कैलेंडर जारी हो गया है. इस बार क्लास नौंवी और दसवीं के परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं. जानिए डिटेल्स.
UP Board Academic Calendar 2022-23: उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) की नौंवी और दसवीं की परीक्षा पद्धति (UP Board Class 9 & 10 Exams 2022) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) के नए एकेडमिक सेशन यानी सत्र 2022-23 (UP Board New Academic Session) के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर (UP Board New Academic Calendar) जारी कर दिया गया है. इस कैलेंडर में दी तमाम जानकारियों में प्रमुख है 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में किया गया बदलाव. अब अपनाया गया पैटर्न नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के नियमों के तहत है.
क्या बदलेगा परीक्षा पैटर्न में –
यूपी सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर गुलाब देवी (UP Secondary Education Minister Gulab Devi) ने हाल ही में सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया. इसमें बताया गया है कि अब यूपी बोर्ड नौंवी और दसवीं का पेपर दो भागों में बंटा होगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का कैलेंडर जारी करते समय ये घोषणा हुई.
अब होंगे पांच एग्जाम –
स्टेट सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि अब छात्रों को पूरे साल में 5 परीक्षाएं देनी होंगी. इनमें से तीन एग्जाम मल्टीपल च्वॉइस होंगे और दो परीक्षाएं डिस्क्रिप्टिव होंगी.
नौंवी और दसवीं का पेपर दो भागों में बंटा होगा. इसमें पहले सेक्शन में 33 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. जबकि 63 प्रतिशत प्रश्न डिस्क्रिप्टिव होंगे.
कब होंगी परीक्षाएं –
पांच मासिक परीक्षाएं होंगी इनमें से तीन मल्टीपल च्वॉइस होंगी. ये एग्जाम जुलाई और नवंबर के आखिरी हफ्ते और फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में ली जाएंगी. वहीं डिस्क्रिप्टिव पेपर अगस्त और नवंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: