UP Board News: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा (UP Board) को लेकर एक बड़ा फैसला आया है. परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं. छात्राओं को अब सेल्फ सेंटर की सुविधा मिलने जा रही है. यूपी बोर्ड 2023 (UP Board 2023) के एग्जाम के लिए अगर छात्राओं का ही स्कूल सेंटर बनाया जाता है, तो वह वहीं पेपर देंगी. वहीं, अगर उनका स्कूल सेंटर नहीं बनता है, तो 5 किलोमीटर के दायरे में ही एग्जाम सेंटर मिलेगा. 


वहीं, परिषद की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, अब छात्रों का एग्जाम सेंटर उनके स्कूल से 5-10 किलोमीटर के दायरे में ही रखा जाएगा. अगर 10 किलो मीटर के अंदर कोई स्कूल नहीं है, तो केंद्र का दायरा 15 किमी तक दायरा बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, 40 प्रतिशत स्थाई दिव्यांगता वाले छात्र-छात्राओं को भी स्वकेंद्र परीक्षा की अनुमति मिलेगी. वरना दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नजदीक के परीक्षा केंद्र में ही एडजस्ट किया जाएगा. 


ऑनलाइन होगा एग्जाम सेंटर का निर्धारण
इस बार परीक्षा केंद्र के चयन से लेकर निर्धारण और आवंटन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा. इसके लिए राजकीय, शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों की अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. परिषद की तरफ से एक बड़ा फैसला यह लया गया है कि जिन स्कूलों में प्रिंसिपल और मैनेजमेंट सिस्टम के बीच विवाद हो, उसे एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा. 


एग्जाम के लिए सेक्योरिटी के कड़े इंतजाम
इसके अलावा, मिली जानकारी के अनुसार, एग्जाम सेंटर बनने वाले स्कूल में एंट्री गेट से लेकर स्टाफ रूप और स्ट्रॉन्ग रूम में भी वॉइस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिनमें 30 दिन की कैपेसिटी वाले डीवीआर लगेंगे. साथ ही, मॉनीटरिंग के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन हर सेंटर पर जरूरी होगा.


प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए हर सेंटर पर दो डबल लॉक वाली अलमारी और आंसर शीट को सुरक्षित रखने के लिए लोहे की दो डबल लॉक अलमारियां होनी जरूरी हैं. इसके अलावा, स्ट्रॉन्ग रूम की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है कि एग्जाम सेंटर के चारों ओर बाउंड्री वॉल लंबी और मजबूत हो. इसके अलावा, एंट्री गेट लोहे का ही हो. 


Etawah: विश्व प्रसिद्ध जमुनापारी भदावरी फार्म में मिला 10 फीट का अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू