UP News: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 4 मार्च का दिन अहम होने जा रहा है. इस दिन दोनों पालियों में अहम विषयों की परीक्षा होगी. हाई स्कूल की अंग्रेजी और 12वीं की भौतिकी की परीक्षा होगी. प्रदेश के सभी 8272 परीक्षा केंद्रों में दोनों पालियों में परीक्षा होगी. प्रथम पाली में 28,75,055 और द्वितीय पाली में 17,36,106 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस संबंध में बोर्ड मुख्यालय में सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. 


परीक्षा केंद्र पर लापरवाही मिलने पर व्यस्थापक पर कार्रवाई की जाएगी. केंद्र के स्ट्रांग रूम की रात्रि निगरानी पर जोर रहेगा. स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी अलर्ट कर दिया गया है. सेंटर में केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट ही मोबाइल का जरूरत पड़ने पर प्रयाेग कर सकेंगे. आगरा प्रकरण के बाद यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान और कड़ाई कर दी है जहां पेपर लीक की घटना हुई थी.


दोनों पालियों में इन विषयों की कराई जाएगी परीक्षा
4 मार्च को प्रथम पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी और 12वीं की कम्प्यूटर व्यवसायिक वर्ग और कृषि वर्ग की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में हाईस्कूल में सुरक्षा विषय और इंटर में भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र और तर्कशास्त्र की परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान सभी पर्यवेक्षक, सचल दस्ते, जोनल मजिस्ट्रेट फील्ड में रहेंगे. परीक्षा केेंद्रों की सघन जांच होगी.


परीक्षा केंद्रों की होगी खास निगरानी
कमांड एंड कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी QRT की नजर बनी हुई है. इस संबंध में यूपी बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने जानकारी दी.  बता दें कि यूपी में बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हो गई लेकिन परीक्षा शुरू होते ही यहां पेपर लीक का मामला सामने आया है. आगरा में सोशल मीडिया के जरिए कथित रूप से पेपर लीक हुआ है.


ये भी पढ़ें- UP News: 'अब सपा में जाने का सवाल नहीं, लेकिन इंडिया गठबंधन को...', स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान