UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी
UP Board Paper Leak: उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार को रद्द हुई इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है.
![UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी UP Board paper leak paper of English canceled in 24 districts will now be on 13th April UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/22b9da968e9f383230b1da27d160ddbb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Paper Leak News: उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार को रद्द हुई इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने फैसला कियाहै कि बुधवार को जिन 24 जिलों में परीक्षा रद्द हुई है वो 13 अप्रैल को सुबह 8 से 11:15 के बीच होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर, पहली पाली में होगी. इसके अलावा बोर्ड ने अपील की है कि स्टूडेंट्स परेशान ना हों और संयम बरतें.
इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि अगर किसी स्टूडेंट को कोई दिक्कत हो या अगर वह कोई जानकारी चाहता है तो upboardexam2022@gmail.com पर संपर्क कर सकता है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स 8840850347 के व्हाट्सएप नंबर पर भी मदद ले सकता है.
इन हेल्पलाइन पर स्टूडेंट्स कर सकते हैं संपर्क
बोर्ड ने बताया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट @upboardexam2022 और फेसबुक पेज upboardexam पर भी स्टूडेंट्स संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं. बोर्ड के अनुसार 18001805310 और 18001805312 पर संपर्क किया जा सकता है. यह हेल्पलाइन प्रयागराज में स्थापित है.
वहीं लखनऊ में स्थापित हेल्पलाइन पर संपर्क के लिए 18001806607 और 18001806608 पर बात की जा सकती है. वहीं 0522 2237607 पर फैक्स भी कर सकते हैं.
बलिया में पेपर लीक की आशंका
बता दें बुधवार को प्रदेश भर में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी हालांकि बलिया में पेपर लीक होने की आशंका के बाद 24 जिलों में पेपर रद्द कर दिए गए. बोर्ड ने बताया कि जिन सेट्स के लीक होने की आशंका थी, उन्हें जिन जिलों में भी भेजा गया था, वहां परीक्षाएं रद्द की गईं थीं.
बोर्ड ने बताया कि आगरा,मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़ ,गाजियाबाद,बागपत,बदाऊं,शाहजहांपुर ,उन्नाव , सीतापुर, ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट , अंबेडकरनगर , प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर 19.आजमगढ़ ,बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी की पेपर रद्द हो गए हैं. हालांकि परीक्षा बाकी जिलों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.
यह भी पढ़ें:
UP Board Paper Leak: अंग्रेजी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF कर सकती है जांच
Lucknow News: बसपा नेता फहाद के अवैध आपर्टमेंट्स पर चला लखनऊ प्रशासन का बुलडोजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)