UP Board students have to give pre board exams 2022 to know the exam pattern: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) के छात्रों को मुख्य परीक्षा के पहले आयोजित होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा (Pre Board Exams 2022) देना होगी. बिना प्री बोर्ड दिए छात्र मुख्य परीक्षा या बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Prarishad) द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. चूंकि अब यूपी के स्कूलों में फिजिकल क्लासेस शुरू हो गई हैं ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने की राह में कोई रोड़ा नहीं है और जल्दी ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.


अभी नहीं आई हैं परीक्षा तारीख –


बोर्ड ने अभी परीक्षा तारीखों के बारे में कोई जानकारी प्रेषित नहीं की है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान किया जा सकता है. इन परीक्षाओं का आयोजन इसलिए हो रहा है ताकि छात्र मुख्य परीक्षा के पैटर्न से भली प्रकार वाकिफ हो सकें. मुख्य परीक्षा भी इसी पैटर्न में आयोजित की जाएगी.


इस तारीख से हो सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं –


यूपी बोर्ड परीक्षाओं की आयोजन तिथि के बारे में अभी कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसा अनुमान है कि चूंकि परीक्षाएं विधानसभा चुनावों के बाद आयोजित होनी हैं इसलिए संभवतः 24 मार्च से परीक्षाएं आरंभ हो जाएं. चुनाव 07 मार्च को खत्म हो जाएंगे. बोर्ड परीक्षाएं मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती हैं.


एख बार परीक्षा तारीखें साफ हो जाएंगी उसके बाद ही एडमिट कार्ड जारी होंगे. इस बार करीब 52 लाछ छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Job Alert: जयपुर के विद्युत विभाग ने Technical Helper के 1500 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन 


Jharkhand Job Alert: झारखंड में Excise Constable के पांच सौ से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई