प्रयागराज, मो. मोईन। प्रदेश में सामूहिक नकल की वजह से रद्द हुई यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार को पांच जिलों के केंद्र पर दोबारा आयोजित की गई। पांच जिलों के 72 केंद्रों में करीब 32 हजार छात्रों ने परीक्षा दी। यूपी बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि पूरे प्रदेश में परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई हैं और कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की कोई खबर सामने नहीं आई है।
प्रयागराज में दो केंद्रों में हुई परीक्षा
जिले में दो केंद्रों में परीक्षा आयोजित कराई गई। इन केंद्रों में 1100 से ज्यादा छात्र शामिल हुए। आज हुई पुनर्परीक्षा में शामिल छात्रों के मुताबिक पेपर सही हुआ है और उन्हें इम्तहान में कामयाबी मिलनी तय है। हालांकि ज्यादातर छात्रों ने यह माना कि कुछ लोगों की गलतियों का खामियाजा उन्हें आज भुगतना पड़ा है। पुनर्परीक्षा के बाद बोर्ड अब 16 मार्च से कापियों का मूल्यांकन शुरू कराएगा। यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है।
आज जिन जिलों में दोबारा परीक्षाएं हुई हैं, उनमे सबसे ज्यादा 67 केंद्र मऊ जिले के हैं। मऊ में 20 फरवरी को इंटरमीडिएट के फिजिक्स का पेपर लीक हुआ था। डीएम की सिफारिश पर बोर्ड ने जिले के सभी केंद्रों की फिजिक्स की परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके अलावा आज प्रयागराज के यूडी मेमोरियल इंटर कालेज और बचई सिंह सिंगरौर इंटर कालेज की निरस्त परीक्षाएं भी शहर के दो केंद्रों पर हुईं। इसके अलावा बलिया, गाजीपुर और अलीगढ़ में एक-एक केंद्र पर भी आज दोबारा परीक्षाएं हुईं हैं। प्रयागराज के सेंट एंथनी केंद्र पर 544 और जीआईसी सेंटर पर 596 छात्र शामिल हुए। पांच जिलों के इन 72 केंद्रों की परीक्षाएं सामूहिक नकल की शिकायत पर निरस्त की गई थीं।