लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है, उन्हें कुल 97.17% अंक मिले हैं। शिवम ने 97% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। 10वीं क्लास में  80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे हैं। 10वीं क्लास में 83.98  प्रतिशत लड़कियां और 76.66  प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली है, जबकि 12वीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है, वो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।


सीएम योगी ने दी बधाई


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट कर कहा- विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं। सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।





7 फरवरी से 2 मार्च तक हुई थी परीक्षा


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 7 फरवरी से 2 मार्च तक हुई थीं। परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल में 31,95,603 और इंटरमीडिएट में 26,11,319 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। पहली बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों ने वॉइस रिकॉर्डर का भी इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं परीक्षा कक्षों ने इस बार एक की जगह दो-दो सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गए थे। सख्ती का असर ये हुआ की करीब साढ़े छह लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा ही छोड़ दी। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सूबे के 8,354 केंद्रों पर कराया गया था।


बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं रिजल्ट


अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो भी आप अपना बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको UP10Roll Number लिखकर 56263 पर मैसेज करना होगा। वहीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने लिए UP12Roll Number लिखकर 56263 पर मैसेस करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट आ जाएगा।