UP Board Result 2019: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 12वीं में 70.06% और 10वीं में 80.07% छात्र पास हुए हैं।
![UP Board Result 2019: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट up board result 2019 class 10th and 12th result release UP Board Result 2019: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/27014052/student-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, एबीपी गंगा। सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है। 12वीं में 70.06% और 10वीं में 80.07% छात्र पास हुए हैं। इस बार भी परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं क्लास में 83.98 फीसदी लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को मिली कामयाबी मिली है। वहीं बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
इन्होंने किया टॉप 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। उन्हें 97.80 फीसदी नंबर मिले हैं। वहीं, 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने बाजी मारी है। गौतम ने 97.17 फीसदी नंबर प्राप्त किए है।
12वीं के टॉपर्स तनु तोमर भाग्यश्री उपाध्याय आकांक्षा शुक्ला युवराज दीक्षा 10वीं के टॉपर्स गौतम रघुवंशी शिवम तनुजा विश्वाकर्मा अपूर्वा वैश्य शुभांगी![UP Board Result 2019: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/27054052/topperlist.jpg)
ऐसे देखें रिजल्ट यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर भी परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि 2018 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था।
नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 7 फरवरी से 2 मार्च तक हुई थीं। परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल में 31,95,603 और इंटरमीडिएट में 26,11,319 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। पहली बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों ने वॉइस रिकॉर्डर का भी इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं परीक्षा कक्षों ने इस बार एक की जगह दो-दो सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गए थे। सख्ती का असर ये हुआ की करीब साढ़े छह लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा ही छोड़ दी। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सूबे के 8,354 केंद्रों पर कराया गया था।
पहले के वर्षों में कैसा रहा रिजल्ट बता दें कि यूपी बोर्ड ने पिछले साल परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी कर दिए थे। इस बार नतीजे 2 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 75.16 फीसदी छात्र पास हुए थे, जिसमें इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। तीसरे स्थान पर अनन्या राय थीं, जिन्होंने 92.60 फीसदी अंक हासिल किए थे।
पहले जून में जारी होता था रिजल्ट यूपी बोर्ड 2017 की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 60 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। 10वीं में 81.18 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82.62 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। साल 2017 में रिजल्ट 9 जून को जारी किया गया था। गौरतलब है कि, पिछले साल ऐसा पहली बार हुआ था जब यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए गए थे। पहले परीक्षा के परिणाम जून महीने में जारी किए जाते थे।
UP Board Result 2019- ऐसे करें चेक
1- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए upresults.nic.in पर जाएं।
2- अब 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए HiqhSchool Result और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना रोल नंबर सबमिट करें।
4- अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
5- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।
UP Board रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें क्लिक
upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
upresults.nic.in
results.gov.in
UP Board 10th, 12th Result एसएमएस से कर सकेंगे चेक
10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा....
UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें।
12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा-
UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें।
ध्यान रहे कि आपको SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)