लखनऊ, शैलेष अरोड़ा। यूपी बोर्ड के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट को लेकर इंतजार शनिवार को खत्म हो गया. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने लोक भवन में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया।. इस बार दसवीं की परीक्षा में बड़ौत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया. 12वीं की परीक्षा में भी बड़ौत के ही अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया.

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा की मेधावियों को एक-एक लाख का नकद पुरस्कार और टेबलेट या लैपटॉप दिए जाएंगे. इसके अलावा मेधावियों के घर तक पक्की सड़कें बनवाई जाएंगी. रिजल्ट की बाद दिनेश शर्मा ने मेधावियों से वीडियो कॉल पर बात की और उनको बधाई दी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने मेधावियों से परीक्षाओं को लेकर फीडबैक लिया और यह भी जाना कि वह भविष्य में क्या करना चाहते हैं. मेधावियों से उनकी पढ़ाई करने की स्ट्रेटजी पर भी बात की.

यूपी बोर्ड रिजल्ट एक नज़र में

हाईस्कूल में बड़ौत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंको के साथ किया टॉप

हाईस्कूल में कुल 30,24,480 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 27,72,656 परीक्षा में शामिल हुए

हाईस्कूल में कुल 23,09,802 यानी 83.31 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए

बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 और बालिकाओं के 87.29 फीसदी है

2019 में 10वीं का रिजल्ट 80.07 फीसदी था जबकि इस बार ये 83.31 फीसदी रहा

इंटरमीडिएट में बड़ौत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज के अनुराग मालिक ने 97 फीसदी अंको के साथ किया टॉप

इंटरमीडिएट में कुल 25,86,339 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 24,84,479 परीक्षा में शामिल हुए

इंटरमीडिएट में कुल 18,54,099 यानी 74.63 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए

बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.88 और बालिकाओं का 81.96 फीसदी है

2019 में 12वीं रिजल्ट 70.06 फीसदी था जो इस बार 74.63 रहा


बतादें कि इस बार छात्र छात्राओं को पहले डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट और बाद में ओरिजिनल दिए जाएंगे डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट 1 जुलाई से प्रधानाचार्य के माध्यम से जारी की जाएंगी. वहीं ऑटिजिनल मार्कशीट व सर्टिफिकेट 15 जुलाई के बाद कॉलेजों को दिए जाएंगे जहां से उनका वितरण छात्र छात्राओं को होगा. पहली बार यूपी बोर्ड ने 12वीं में भी कम्पार्टमेंट की व्यवस्था लागू की है। यानी अगर कोई छात्र एक विषय मे फेल है तो दोबारा परीक्षा दे सकता है.