प्रयागराज. UP Board Result 2020 कोरोना की महामारी के बीच यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे 27 जून को बोर्ड के हेडक्वार्टर प्रयागराज से जारी किये जाएंगे. बोर्ड के इम्तहान में शामिल होने के लिए इस बार छप्पन लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. हालांकि नक़ल पर सख्ती और कई दूसरी वजहों से तकरीबन पौने पांच लाख स्टूडेंट्स ने बीच में ही इम्तहान छोड़ दिया था. ऐसे में बोर्ड अब इक्यावन लाख तीस हज़ार स्टूडेंट्स के ही रिजल्ट जारी करेगा. जिन स्टूडेंटन्स के रिजल्ट जारी किए जाएंगे, उनमे हाईस्कूल यानी दसवीं क्लास के सत्ताईस लाख चौवालीस हज़ार और बारहवीं के तेईस लाख पचासी हज़ार परीक्षार्थी शामिल हैं. नतीजों को लेकर स्टूडेटंस और उनके परिवार वालों के साथ ही शिक्षकों को भी बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड इस बार डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट जारी करेगा. इससे परीक्षर्थियों को कहीं नौकरी हासिल करने या दूसरी जगह एडमिशन लेने में आसानी होगी. यह पहला मौका होगा जब बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट जारी करेगा.


दो महीने की देरी से आएगा रिजल्ट


गौरतलब है कि पिछले साल के मुकाबले यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस बार पूरे दो महीने की देरी से आएगा. पिछले साल सत्ताइस अप्रैल को ही रिजल्ट जारी कर दिया गया था. बोर्ड के इम्तहान इस बार कोरोना की महामारी से पहले ही ख़त्म करा लिए गए थे. कापियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था, लेकिन दो दिन बाद ही कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मूल्यांकन रोक दिया गया था. लॉकडाउन के चलते एक वक्त ऐसा भी आया, जब लगा कि यूपी बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या काफी ज़्यादा होने की वजह से इस बार मूल्यांकन नहीं हो सकेगा और सभी को पास कर दिया जाएगा, लेकिन विभागीय मंत्री और सूबे के डिप्टी सीएम डा० दिनेश शर्मा ने पहल करते हुए न सिर्फ कापियों का मूल्यांकन कराया, बल्कि अब रिजल्ट भी जारी होने जा रहा है. देश के ज़्यादातर राज्यों के बोर्ड अभी रिजल्ट नहीं जारी कर पाए हैं. सेन्ट्रल बोर्ड समेत कई के तो अभी इम्तहान भी पूरे नहीं हो सके हैं. ऐसे में छप्पन लाख की बड़ी संख्या के बावजूद कोरोना काल में रिजल्ट जारी करना यूपी बोर्ड के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होना तय है.


इंटर के छात्र भी दे सकेंगे कम्पार्टमेंट


यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के इम्तहान के लिए इस बार कुल 56 लाख 11 हज़ार 72 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इनमे से 480591 स्टूडेंट्स या तो इम्तहान में शामिल ही नहीं हुए या फिर बीच में ही परीक्षा छोड़ दी. दसवीं क्लास के लिए 3024632 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. दसवीं क्लास के 279656 छात्र गैर हाजिर रहे और कुल 2744976 छात्र शामिल हुए. इसी तरह बारहवीं क्लास में 2586440 छात्रों में से 200935 अनुपस्थित रहे और 2385505 स्टूडेंट्स ही शामिल हुए. इस तरह कुल 480591 स्टूडेंट गैरहाजिर रहे. बोर्ड कुल 5130481 स्टूडेंट्स के ही रिजल्ट जारी करेगा. इस साल हाईस्कूल की तरह इंटर के छात्रों को भी कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इस बार के बोर्ड इम्तहान 18 फरवरी से छह मार्च के बीच हुए थे.