UP Board Result: कॉलेज प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, यहां फेल हो गई हैं 100 से ज्यादा छात्राएं
यूपी के मुरादाबाद में छात्राओं के कॉलेज में आकर हंगामा किया. सत्य साईं कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं. यहां 100 से ज्यादा छात्राएं फेल हो गई हैं.
![UP Board Result: कॉलेज प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, यहां फेल हो गई हैं 100 से ज्यादा छात्राएं UP Board Result 2021 girl students protest against college administration in moradabad uttar pradesh ann UP Board Result: कॉलेज प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, यहां फेल हो गई हैं 100 से ज्यादा छात्राएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/919b43cd7244beea02d7aa32d0b7a90d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के सत्य साईं कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाकर 100 से ज्यादा छात्राओं ने कॉलेज में जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. नाराज छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. देर रात मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज के आगे धरने पर बैठी छात्राओं को समझाने पहुंचे, लेकिन छात्राएं किसी भी कीमत पर बिना पास किए मानने को तैयार नहीं है.
लगा दी गैर हाजिरी
छात्राओं का आरोप है कि उनके पिता ने कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते पूरी फीस जमा नहीं की थी लेकिन, उन्होंने फिर भी परीक्षा दी थी. लेकिन, जब परीक्षा का परिणाम आया तो 120 छात्राएं फेल हो गई. जानकारी करने पर छात्राओं को पता चला कि फीस जमा ना करने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनकी गैर हाजिरी लगा दी, जिसकी वजह से 120 छात्राएं फेल हो गई हैं.
कॉलेज में जाकर किया हंगामा
मुरादाबाद में एक कॉलेज की प्रधानाचार्य पर आरोप है कि उन्होंने फीस जमा ना करने के कारण कॉलेज में पढ़ने वाली 120 छात्राओं को परीक्षा के दौरान अनुपस्थित दर्शा दिया जिसके कारण परिणाम आने पर वो सभी छात्राएं फेल हो गई. छात्राओं को जैसे ही अपने फेल होने की जानकारी मिली तो उन्होंने कॉलेज में जाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्राओं के कॉलेज में आकर हंगामा करने की जानकारी मिलने पर कॉलेज की प्रधानाचार्य गायब हो गई. वहीं, छात्राओं ने कॉलेज की सहायक प्रधानाचार्य अनीता चतुर्वेदी को घेर लिया.
मानने को तैयार नहीं
अनीता चतुर्वेदी ने खुद को क्लास में बंद कर छात्राओं को काफी समझाया कि किसी गलती की वजह से ये हो गया है और इस मामले में थोड़ा सब्र करें. आला अधिकारियों से बात कर इसका समाधान कराया जाएगा. लेकिन, छात्राएं और उनके परिजन मानने को तैयार नहीं थे और वो वहीं स्कूल के आगे धरने पर बैठ गए.
जांच का दिया भरोसा
हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर थाना मझोला पुलिस भी पहुंच गई लेकिन छात्राएं लगातार नारेबाजी करती हुई कॉलेज के आगे धरने पर बैठी रहीं. देर रात मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन गुप्ता भी धरनास्थल पर पहुंचे और छात्राओं को समझाया कि उनके जो आरोप हैं उस मामले एक टीम का गठन किया जा रहा है, जो जांच में सामने आएगा उसके बाद जो भी उचित होगा वो किया जाएगा.
छात्राओं पर मानसिक दबाव पड़ा है
120 छात्राओं के साथ फीस जमा ना करने के कारण परीक्षा देने के बावजूद उन्हें अनुपस्थित दिखाकर फेल करने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी कूद गई है. विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता शिवा शर्मा भी कॉलेज पहुंच गए. छात्र नेता ने कहा की फेल होने की वजह से छात्राओं के ऊपर मानसिक दबाव पड़ा है और कहीं कोई छात्रा आत्मघाती कदम ना उठा ले इसके लिए वो प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके इसका कोई हल निकालने के लिए बात करेंगे.
ये भी पढ़ें:
विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कहा- ‘कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है‘
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)