UP Board Result 2022: 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार, जानिए कब तक जारी होंगे नतीजे
UP Board 10th, 12th Result 2022 Latest News: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं. इस बार 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी है, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है.
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास (UP Board result 2022) के नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं. 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी करने की बोर्ड की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 15 जून के बाद कभी भी जारी हो सकता है. नतीजे कब जारी किये जाएंगे, अभी यह औपचारिक तौर पर तय नहीं हुआ है. लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि स्टूडेंट्स से लेकर उनके अभिभावक और टीचर्स से लेकर स्कूल मैनेजमेंट तक सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
कब हुई थी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा
इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इनमें से हाईस्कूल यानी 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 27,81,654 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि इंटरमीडिएट यानि 12वीं के लिए 24,11,035 स्टूडेंट्स ने फार्म भरे थे. इस बार की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलीं थीं. इस परीक्षा को 4,16940 स्टूडेंट्स ने छोड़ दी थी. वहीं 47,75,749 परीक्षार्थियों ने ही पूरी परीक्षा दी थी.
Uttarakhand Budget Session 2022: 14 जून से शुरू होगा बजट सत्र, सभी वर्गों से सरकार ने मांगा सुझाव
इतने स्टूडेंट्स नहीं दे सके यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा
इस बार 10वीं की परीक्षा में 25,25,007 और 12वीं की परीक्षा में 22,50,742 स्टूडेंट्स शामिल हुए. ड्रापआउट करने वालों में दसवीं क्लास के 2,56,647 छात्र और बारहवीं क्लास के 1,60,293 स्टूडेंट्स थे. जबकि 148 स्टूडेंट्स नकल करते हुए पकडे गए थे, जबकि 45 मुन्ना भाई दूसरे की जगह इम्तहान देते हुए पकडे गए थे. 23 अप्रैल से 7 मई के बीच हुए मूल्यांकन में तकरीबन पौने तीन सौ केंद्रों पर दो करोड़ 60 लाख कापियां जांची गईं. इसी दौरान बोर्ड के प्रैक्टिकल इम्तहान भी हुए थे.
बोर्ड को इसबार भी पचास लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित करना है. अभी यह भी तय नहीं है कि इस बार के नतीजे राजधानी लखनऊ से घोषित किये जाएंगे या फिर बोर्ड के हेडक्वार्टर प्रयागराज से. बोर्ड की स्थापना के सौ साल पूरे होने के बाद यह पहला रिजल्ट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
टूट की ओर सपा गठबंधन? MLC चुनाव में सीट नहीं मिलने से तीन दलों ने अखिलेश यादव को तरेरी आंख