UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के रिजल्ट में दिखा गाजीपुर का दबदबा, जिले के 8 छात्रों का नाम यूपी के टॉप 10 की लिस्ट में
UP Board 12th Result 2023: बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए शासन के निर्देशों के अनुसार लगातार कार्रवाई की गई.
UP Board Result: यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को आ गया. इस रिजल्ट में गाजीपुर (Ghazipur) जनपद ने इतिहास रच दिया है. जनपद में एक-दो नहीं बल्कि 8 छात्रों ने यूपी के टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. इसके बाद से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में खुशी का माहौल है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए शासन के निर्देशों के अनुसार लगातार कार्रवाई की गई. अब उसका रिजल्ट आने पर काफी खुशी की अनुभूति हो रही है क्योंकि इसके पहले गाजीपुर में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने टॉप टेन लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं कराया था.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्या बताया
उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में 5 छात्रों ने क्रमश: छठा, सातवा, आठवां, नौवां और दसवां स्थान प्राप्त किया है. इसमें छठे स्थान पर हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली की खुशी जायसल, सातवें स्थान पर पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी की आंचल तिवारी, आठवें स्थान पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टड़वा मोहनदाबाद की प्रियांशु शर्मा बिंदेश्वरी, नौवें स्थान पर आदर्श बौद्ध इंटर कॉलेज छावनी लाइन की स्मृति विश्वकर्मा और दसवें स्थान पर सीपीआई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरकरणपुर बिजोरा की श्रेया प्रजापति का नाम शामिल है.
परिक्षाओं में नकल को लेकर सख्त थी सरकार
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में पांचवें स्थान पर पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की ज्योति यादव, नौवें स्थान पर श्वेता तिवारी और नौवें स्थान पर स्वामी आत्मानंद इंटर कॉलेज टोडरपुर के दानिश अंसारी का नाम शामिल है. बता दें बोर्ड परिक्षाओं में नकल को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्त कदम उठाए थे. यहां तक की नकल कराने में पकड़े जाने पर बुलडोजर की कार्रवाई के साथ ही साथ एनएसए तक की कार्रवाई की बात कही गई थी.
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद और उसके भाई की तारीफ करने पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार