UP Board Result 2023: लखीमपुर खीरी मेंं लड़कियों ने मारी बाजी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अपूर्वा ने हासिल किया छठा स्थान
UP Board: इंटर की शांभवी वर्मा की माता सुमन वर्मा शिक्षक हैं. उनके पिता सुनील वर्मा स्वास्थ विभाग में काम करते हैं. शांभवी वर्मा डाक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो आठ आठ घंटे पढ़ती हैं.
UP Board Result: यूपी बोर्ड (UP Board) की दसवीं और 12वीं की परिक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में लड़कियों ने बाजी मारी और प्रदेश में हाई स्कूल में छठा और इंटर में नौवां स्थान हासिल कर अपने स्कूल और जनपद का नाम ऊंचा कर दिया. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ की छात्रा अपूर्वा शर्मा ने दसवीं में प्रदेशभर में छठा रैंक और इसी स्कूल में इंटर की छात्रा शांभवी वर्मा ने नौवां स्थान हासिल किया है.
अपूर्वा शर्मा ने क्या बताया
स्कूल में अध्यापकों ने मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की. हाई स्कूल की अपूर्वा शर्मा ने बताया की वो काफी मेहनत करते थी. माता-पिता ने भी उसको काफी सहयोग किया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय खुद के साथ -साथ अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया. उन्होंने बताया कि उनकी माता ग्रहणी और पिता शिक्षक हैं. वहीं उनके पिता मुनेन्द शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी बहुत ही होनहार है. इससे पहले अपूर्वा ने यूपी में टाप किया था.
डाक्टर बनना चाहती हैं शांभवी
इसलिए हमने भी अपनी बेटी का नाम अपूर्वा रखा. उन्होंने कहा कि आज उसने प्रदेश में छठी रैंक और 97.17 फिसदी अंक लाकर अपने स्कूल और जनपद का नाम रोशन कर दिया. अपूर्वा ने बताया की वो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं. वहीं इंटर की शांभवी वर्मा की माता सुमन वर्मा शिक्षक हैं. उनके पिता सुनील वर्मा स्वास्थ विभाग में काम करते हैं. शांभवी वर्मा डाक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो आठ आठ घंटे पढ़ती हैं. उन्होंने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरजनों को दिया. शांभवी वर्मा ने प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया है.शांभवी वर्मा इंटर में 95.80 फीसदी अंक लाई हैं.