UP Board Result 2024: अलीगढ़ के राहुल को 12वीं में मिले 97% नंबर, यूपी में मिली 5वीं रैंक, बनना चाहते है इंजीनियर
UP Board Result 2024: बोर्ड के रिजल्ट के बाद से ही टॉपर की लिस्ट आने लगी है. अलीगढ़ के राहुल ने प्रदेश में 5 वीं रैंक लाकर जिले और स्कूल का नाम रौशन किया है. राहुल बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहते है.
UP Board Result 2024: लंबे समय से लगातार मेहनत करने का फल जब किसी को मिलता है. तो उसकी खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, ऐसा ही नजारा एक छात्र की सफलता को लेकर देखने को मिला है जिसमें जब छात्रा का नंबर उत्तर प्रदेश में पांच स्थान पर आया तो छात्र का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. साथ ही छात्र के द्वारा जो उम्मीद लगाई थी वह पूरे तरीके से साकार होती हुई नजर आई. छात्र के उत्तर प्रदेश में पांचवें स्थान पर आने की सूचना जैसे ही परिवार जन व कॉलेज प्रबंधन को लगी तो कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्र का फूल माला के साथ स्वागत किया और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसकी जमकर सराहना की है.
दरअसल, अलीगढ़ के तहसील इगलास के कस्बे में स्थित विष्णुदत्त इंटर कालेज के छात्र राहुल उपाध्याय ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश व जनपद में कीर्तिमान स्थापित किया है.उसके पिता विष्णुदत्त कॉलेज में ही गणित के शिक्षक हैं,वह दो भाई है,घर में माता गृहणी है. उनके मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह के समय तीन से चार घंटे तथा शाम को तीन से चार घंटे अतिरिक्त पढ़ाई छात्र के द्वारा की जाती थी.
राहुल ने प्रदेश में लाया 5 वां रैंक
प्रदेश में 5वीं रैंक में स्थान पाने के लिए माता-पिता के साथ ही विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के द्वारा जमकर छात्र की सराहना की है. कॉलेज प्रबंधक गौरव शर्मा से जब बातचीत की गई तो गौरव शर्मा के द्वारा बताया गया प्रत्येक वर्ष विष्णु दत्त इंटर कॉलेज से कई छात्र जिले व प्रदेश में स्थान हासिल करते है. अबकी बार कम छात्रों का प्रदर्शन रहा है लेकिन फिर भी कॉलेज प्रबंधन कमेटी छात्रों का अभिवादन करती है और उन्हें आगे भी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करती रहती है.
राहुल बनना चाहता है इंजीनियर
प्रदेश में पांचवा स्थान लाने वाला राहुल इंजीनियर बनना चाहते है. छात्र के द्वारा बताया गया वह आगे चलकर इंजीनियर इसलिए बनना चाहता है कि इंजीनियर में सबसे ज्यादा मेहनत होती है और इंजीनियर की पढ़ाई को लेकर उसकी तैयारी शुरू से ही चल रही है. छात्र का सपना है. बड़ा होकर वह इंजीनियर बने और अपने परिवार जनों का जो सपना है उसे साकार करें.
राहुल ने बताया जीत का मंत्र
छात्र राहुल के द्वारा अपनी सफलता के बाद अन्य छात्रों को भी कम से कम दो से चार घंटे कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी है छात्र का कहना है ज्यादा नहीं तो कम से कम 2 घंटे पढ़ाई करने से ही वह सफलता हासिल कर सकते है, समय अगर ज्यादा हो तो ज्यादा पढ़ाई करें. लेकिन अगर फिर भी कम समय है तो कम से कम दो घंटे पढ़ना प्रत्येक दिन बहुत जरूरी है. इसके बाद खुद व्यक्ति सफलता की ओर चला जाएगा.
ये भी पढ़ें: UPSC क्रैक करना चाहती हैं गोरखपुर की 10वीं टॉपर अंशिका यादव, युवाओं को दिया ये टिप्स