UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित कर दिया गया है. घोषित किए गए रिजल्ट में गोरखपुर जिले में हाई स्कूल की परीक्षा में अंशिका यादव ने 97.17% अंकों के साथ टॉप किया है. 12वीं की परीक्षा में श्वेता सिंह ने जिले में सर्वाधिक 97 फीसद अंक हासिल किए हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम शनिवार को आ गए. गोरखपुर जिले में 10वीं की परीक्षा में आईसी रामपुरवा खजनी कॉलेज की अंशिका यादव ने 97.17 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है. वहीं 12वीं में एसपी एन एसआईसी कॉलेज रतनपुर पतरा पिपराइच रोड की श्वेता सिंह ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. 10वीं में कुल 89.55% स्टूडेंट्स पास हुए. छात्रों का पासिंग परसेंट 86.64%, जबकि छात्राओं का 93.34% रहा है. सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. उन्होंने 600 में से 591 मार्क्स हासिल किए हैं. फतेहपुर की दिव्या सोनकर सेकेंड और नव्या सिंह थर्ड टॉपर रही हैं.
यहां देखें रिजल्ट
रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in/ और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा में 27.63 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि 29.47 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी है. गोरखपुर में 10वीं में कुल 86.87% स्टूडेंट्स पास हुए. 10वीं की परीक्षा के लिए गोरखपुर में कुल 75104 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जिनमें 71,238 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 61,887 स्टूडेंट परीक्षा में पास हुए हैं.
10वीं की परीक्षा में अंशिका यादव गोरखपुर टॉपर बनीं हैं. रामपुरवां खजनी की अंशिका ने 97.17% अंक हासिल किया है. जबकि, शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के स्टूडेंट रामपाल यादव 96.50% अंक हासिल कर गोरखपुर के सेंकेंड टॉपर बनें हैं. इसी तरह अदिति गौर 96.33% अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर रहीं. अदिति आदर्श इंटर कॉलेज हाटा बाजार की स्टूडेंट हैं.
पीएम मोदी ने की क्रिकेटर शमी की तारीफ तो गदगद हुआ परिवार, जानें क्या कहा
गोरखपुर के 75.49% स्टूडेंट्स हुए पास
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार 82.60% छात्र पास हुए हैं. इसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के हैं। 12वीं में 25 लाख 77 हजार 997 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन, 1 लाख 39 हजार 22 स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं बैठे थे. ऐसे में 24 लाख 38 हजार 975 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी हुआ.
रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in/ और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक चली थी। वहीं, गोरखपुर में इस बार 75.49% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं की परीक्षा के लिए गोरखपुर में कुल 65,191 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. जिनमें 62,272 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, शेष ने परीक्षा छोड़ दी, जिनमें 47,008 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए. गोरखपुर में 12वीं का रिजल्ट 75.49% रहा है.
श्वेता सिंह बनीं गोरखपुर टॉपर
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में छात्रा श्वेता सिंह 97% अंक हासिल कर गोरखपुर टॉपर बनीं हैं. श्वेता SPNS इंटर कॉलेज, रतनपुर पतरा की छात्रा हैं. वहीं, कमला सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज सहजनवा की छात्रा अनामिका 96.20% अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर बनीं. इसी तरह गोरखपुर के टॉपर्स में तीसरा स्थान गोल्डी सिंह ने हासिल किया. एमपी इंटर कॉलेज की छात्रा गोल्डी सिंह ने 95.60% अंक हासिल किया है.