(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPMSP UP Board Result 2024 Highlights: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, upmsp.edu.in और upresults.nic.in वेबसाइट पर करेंगे चेक
UPMSP UP Board Result 2024 Highlights: यूपी बोर्ड की परीक्षा का हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. दोपहर करीब दो बजे मुख्याल प्रयागराज से घोषित किया जाएगा.
LIVE
Background
UPMSP UP Board Result 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. अब शनिवार को दोपहर दो बजे यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में जानकारी दी है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट 2024 दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा. दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड के यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा. इसके लिए यूपी बोर्ड के ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार बोर्ड की परीक्षा में करीब 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे.
परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे. इसकी जानकारी बोर्ड ने उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी दी है. गौरतलब है कि 12 कार्य दिवसों में बीते 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी.
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. नकल के खिलाफ सख्ती के कारण हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी.
जबकि इससे पहले हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी है.
कैसे चेक करेंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट
यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं
कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करते हुए जानकारी दर्ज करनी होगी
फिर इस पर सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके सामने होगा
वहीं फिर रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
Live: यूपी बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को CM योगी ने दी बधाई
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर पोस्ट करते हुए राज्य में सफल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों और टीचर्स को भी बधाई दी है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-'माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है. माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे'
Live: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
सीतापुर की सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद इंटर कॉलेज की प्राची निगम टॉपर बनी
टॉपर प्राची निगम को 98.5% नंबर मिले
फतेहपुर के मुस्तफापुर हुसैनगंज की दीपिका सोनकर 98.33 फ़ीसदी नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं
तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट रहे
सीतापुर की नव्या सिंह, सीतापुर की ही स्वाति सिंह, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी 98 फ़ीसदी नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहे
Live: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के शुभम वर्मा टॉपर बने
शुभम वर्मा 97.80 प्रतिशत नंबर प्रकार टॉपर बने
दूसरे नंबर पर 6 स्टूडेंटस बराबर नंबर पाकर सेकेंड टॉपर रहे
बागपत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर के राज वर्मा, सीतापुर की कशिश मौर्य, सिद्धार्थनगर के चार्ली गुप्ता और देवरिया की सुजाता पांडेय 97.60 प्रतिशत नंबर प्रकार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे
तीसरे स्थान पर पांच स्टूडेंट संयुक्त रूप से रहे
सीतापुर की शीतल वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव, कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव, फतेहपुर के अंकश विश्वकर्मा और सिद्धार्थनगर की पलक सिंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे
Live: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के नतीजे जारी
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं
— ABP Ganga (@AbpGanga) April 20, 2024
यहां चेक करें रिजल्ट
10th के नतीजे: https://t.co/URWCTzp40t
12th के नतीजे : https://t.co/esPtMRFbFH #UPBoardResult2024 #UPBoard12thResult2024 #UPBoard10thResult2024 #ExamResults #ABPGanga pic.twitter.com/2BtySr4CbO
Live: 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे घोषित हो चुके हैं. दसवीं क्लास में 89.55 फीसदी स्टूडेंस पास हुए हैं. जबकि बारहवीं क्लास में 82.66 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.