UPMSP 10th 12th Results: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित होने की तारीख का एलान हो गया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल 20 अप्रैल को घोषित करेगा. दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इस रिजल्ट को छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् कार्यालय सचिव द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि साल 2024 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 02:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद् मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जायेगा. परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट upmsp.edu.in  था एनआईसी  की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है.


यूपी बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक 


यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं
कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करते हुए जानकारी दर्ज करनी होगी
फिर इस पर सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके सामने होगा
वहीं फिर रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें


उत्तर प्रदेश के 8,265 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की है. बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए 94802 और इंटर परीक्षा की 1.25 कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 52295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 147097 परीक्षकों को तैनात किया गया था.


Lok Sabha Election 2024 Phase 1: पहले चरण के मतदान के साथ इन दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में बंद, रिजल्ट पर लोगों की नजरें टिकी